Quiz: वौ कौन-सा जीव है, जिसका सिर कटने पर भी वो जिंदा रह सकता है?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2347921

Quiz: वौ कौन-सा जीव है, जिसका सिर कटने पर भी वो जिंदा रह सकता है?

Trending GK Quiz: सामान्य ज्ञान की जरूरत लगभग हर परीक्षा में होती है. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, सामान्य ज्ञान की कुछ जरूरी और मजेदार से सवाल, जो आपको गुदगुदाएंगे भी और मजेदार भी लगेंगे. चलिए फि बताइए कि आखिर वो कौन-सा जीव है, जो बिना सिर के जिंदा रह सकता है.

 

Quiz: वौ कौन-सा जीव है, जिसका सिर कटने पर भी वो जिंदा रह सकता है?

Trending Quiz: आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की जानकारी होना काफी जरूरी होता है. एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में इनसे संबंधित कई सवाल पूछे जाते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए, हम आपके लिए कुछ अनोखे और दिलचस्प सवाल लाए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले नहीं सुना होगा.  यह क्विज आपको चुनौती तो देगा ही साथ ही साथ आपका मनोरंजन करेगा. विज्ञान और इतिहास से लेकर पॉप संस्कृति और भूगोल तक, प्रश्नों की एक विस्तृत श्रृंखला का पता लगाने के लिए तैयार हो जाइए जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे और शायद आपको आश्चर्यचकित भी कर देंगे. तो, अपनी सोच पर नियंत्रण रखें और देखें कि आप कितने को सही कर पाते हैं!

सवाल: पृथ्वी पर अबतक सबसे उच्चतम तापमान कितना दर्ज किया जा चुका है?
उत्तर: पृथ्वी पर उच्चतम तापमान 56.7°C (134°F) 10 जुलाई 1913 को डेथ वैली, कैलिफोर्निया में दर्ज किया गया था.

सवाल: इंसान का नाक कितने तरीके के गंधों को सूंघ सकता है?
उत्तर: मानव नाक 1 ट्रिलियन से अधिक विभिन्न गंधों का पता लगा सकती है.

सवाल: दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?
जवाब: दुनिया की सबसे लंबी नदी नील नदी है, जो 6,695 किलोमीटर तक फैली हुई है.

ये भी पढ़ें: Quiz: वो कौन-सा जानवर है, जो कभी उल्टी नहीं कर सकता?

सवाल: वो कौन-सा ग्रह है, जिसके अंदर 1300 पृथ्वी समा सकती है.
जवाब: हमारे सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति के अंदर 1,300 से अधिक पृथ्वियां समा सकती हैं.

सवाल: वो कौन-सा जीव है, जो बिना सिर के कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
उत्तर: इसका सही जवाब है, तिलचट्टा (कॉकरोच). कॉकरोच बिना सिर के भी कई दिनों तक जीवित रह सकता है, क्योंकि उनका अधिकांश मस्तिष्क उनके शरीर में होता है!

Disclaimer-
कृपया ध्यान दें! ज़ी मीडिया (Zee Media) इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. यहां दी गई जानकारी  इंटरनेट मीडिया से संबंधित हैं. स्वास्थ्य या किसी अन्य क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ से संपर्क की सलाह दी जाती है.

Trending news