Quiz: किस राज्य के मुख्यमंत्री ने गोबर से बने ब्रीफकेस में पेश किया था बजट?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2345343

Quiz: किस राज्य के मुख्यमंत्री ने गोबर से बने ब्रीफकेस में पेश किया था बजट?

Trending GK Quiz: आज की दुनिया में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है. आज प्रतियोगी परीक्षाओं में ये विषय प्रमुख होते हैं. आज आपके लिए एक मजेदार सवाल है. चलिए बताइए कि किस राज्य ने अपने बजट को गाय के गोबर से बने ब्रीफकेस में पेश किया था?

Quiz: किस राज्य के मुख्यमंत्री ने गोबर से बने ब्रीफकेस में पेश किया था बजट?

Trending Quiz: आज के समय में जहां हर क्षेत्र की नकरियों में इतना ज्यादा प्रतिस्पर्धा है, वहां नौकरियों को लेने के लिए काफी मेहनत करनी होती है. विभिन्न परीक्षाओं में सफल होने के लिए सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स आवश्यक होता है. इन विषयों से संबंधित प्रश्न एसएससी (SSC), बैंकिंग (Banking), रेलवे (Railways) और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर आते हैं. इसी कड़ी में आपकी तैयारी में मदद करने के लिए, हमने कुछ अनूठे प्रश्न लेकर आए हैं. यह प्रश्नों और उत्तरों का सेट आपकी तैयारी के लिए फायदेमंद तो होगा ही. साथ ही साथ ये आपकी हंसाएगा भी मजेदार भी लगेगा और आपको गुदगुदी भी करेगा!

सवाल: किस शहर को एशिया का लास वेगास कहा जाता है?
जवाब:  चीन का एक शहर है मकाऊ. इसे एशिया का लास वेगास कहा जाता है.

सवाल: दिल्ली सल्तनत का अंतिम सम्राट कौन था?
जवाब:  दिल्ली सल्तनत का अंतिम सम्राट इब्राहिम लोधी था.

ये भी पढ़ें: सरकता जा रहा कांग्रेस के चेहरे से नकाब और सामने आ रहा चोरी का हिसाब: अनिल विज

सवाल:  क्या आप बता सकते हैं कि भारतीय रेलवे के लोगो में कितने सितारे मौजूद हैं?
जवाब: भारतीय रेलवे के लोगो में कुल 18 सितारे हैं, जो विभिन्न रेलवे जोन का प्रतिनिधित्व करते हैं.

सवाल: कौन सी मछली पानी में तैर सकती है, जमीन पर चल सकती है और हवा में उड़ सकती है?
जवाब: 'गार्नाई मछली', यह पानी में तैर सकती है, जमीन पर चल सकती है और हवा में उड़ भी सकती है.

सवाल: क्या आपको पता है कि किस राज्य में गाय के गोबर से बने ब्रीफकेस में राज्य का बजट किया गया था.
जवाब: इसका सही जवाब है छत्तीसगढ़. जी हां, साल 2022 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य का बजट गाय की गोबर से बने ब्रीफकेस में पास किया था. दरअसल, गाय की गोबर को काफी शुभ माना जाता है.fallback