गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ केस दर्ज, Mahatma Gandhi पर की थी विवादित टिप्पणी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1259621

गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ केस दर्ज, Mahatma Gandhi पर की थी विवादित टिप्पणी

 13 जुलाई की रात करीब 11 बजे  दो मिनट 20 सेकंड का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हुआ था. मसूरी पुलिस का कहना है कि यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान से समाज में शांति व कानून व्यवस्था भंग हो सकती है.

 

गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ केस दर्ज, Mahatma Gandhi पर की थी विवादित टिप्पणी

गाजियाबाद : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ एक विवादित ट्वीट के बाद डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. मसूरी थाना क्षेत्र पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यति नरसिंहानंद का कहना है कि ट्विटर पर चल रहा उनका वीडियो पुराना है और किसी ने साजिश के तहत इसे वायरल कर दिया. 

दरअसल उपनिरीक्षक डॉ. रामसेवक ने मसूरी थाने में दर्ज रिपोर्ट में कहा कि 13 जुलाई की रात करीब 11 बजे  दो मिनट 20 सेकंड का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हुआ, इस वीडियो में यति नरसिंहानंद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को हिंदुओं की दुर्दशा का जिम्मेदार बताया. 

नरसिंहानंद ने कहा कि हिंदुओं  के पास के पास कहने के लिए अपनी एक इंच जगह भी नहीं है. महात्मा गांधी के कारण आज हमारे संत, महात्मा जेल जा रहे हैं. उन्होंने कहा, वे जल्द ही पूरे भारत में एक अभियान चलाने वाले हैं.

मसूरी पुलिस का कहना है कि यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान से समाज में शांति व कानून व्यवस्था भंग हो सकती है, इसलिए  यति नरसिंहानंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की  जा रही है. 

WATCH LIVE TV 

 

Trending news