दो दिन नहीं मिलेगा गाजियाबाद और नोएडा के इन इलाकों में पानी, जलकल अधिकारियों ने दी जानकारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1584464

दो दिन नहीं मिलेगा गाजियाबाद और नोएडा के इन इलाकों में पानी, जलकल अधिकारियों ने दी जानकारी

गाजियाबाद नोएडा में दो दिनों तक पानी की आपूर्ती बाधित रहेगी. गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार गंगाजल प्लांट के एक पाइप में लीकेज आने के कारण जलापूर्ती बाधित रहेगी. इसलिए नोएडा के 80% और गाजियाबाद के 15% इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई.

दो दिन नहीं मिलेगा गाजियाबाद और नोएडा के इन इलाकों में पानी, जलकल अधिकारियों ने दी जानकारी

Ghaziabad Noida Water Supply: गाजियाबाद और नोएडा के लोगों को आने वाले दो दिनों तक पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा, क्योंकि गंगाजल प्‍लांट गाजियाबाद में तकनीकी खराबी के कारण नोएडा और गाजियाबाद के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी. इसको लेकर जलकल अधिकारियों ने बताया कि प्‍लांट को ठीक करने में दो दिन का समय लगेगा, इसके बाद ही पानी की आपूर्ती हो सकेगी. वहीं जलकूपों से प्रभावित इलाकों में पानी की सप्लाई कराई जाएगी. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली के इन इलाकों में बाधित रहेगी जलापूर्ति, Delhi Jal Board ने ट्वीट कर दी जानकारी

बता दें कि गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में गंगाजल प्‍लांट है, जिसकी क्षमता 245 एमएलडी की है. इससे 80% पानी नोएडा को और 15% पानी गाजियाबाद में सप्लाई किया जाता है. सिद्धार्थ विहार प्लांट के एक पाइप में लीकेज आने के कारण जलापूर्ती बाधित रहेगी. वहीं इसकी मरम्मत न होकर इसे बदला जा रहा है. इस वजह से इसमें 2 दिन का अनुमानित समय लगेगा. 

इस बारे में जानकारी देते हुए गंगाजल प्लांट के अधिशासी अभियंता ने बताया कि 2 दिन तक गंगाजल की आपूर्ति नहीं होगी. उन्होंने बताया कि इस बारे में नोएडा प्राधिकरण और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को सूचना दे दी गई है, वहीं जलकल ने लोगों की परेशानी को ध्‍यान में रखते हुए नलकूपों से पानी की आपूर्ति का इंतजाम किया है, नलकूपों से दिया जाने वाला पानी कम समय के लिए ही मिलेगा.

Trending news