नौवीं क्लास की छात्रा फंदे पर लटकी मिली, युवक करता था तंग या कहानी में कुछ और है फेर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1578126

नौवीं क्लास की छात्रा फंदे पर लटकी मिली, युवक करता था तंग या कहानी में कुछ और है फेर

Ghaziabad News: पुलिस के मुताबिक लड़की ने देर रात खुदकुशी की, जबकि परिवार वालों ने सुबह पुलिस को सूचना दी. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. 

नौवीं क्लास की छात्रा फंदे पर लटकी मिली, युवक करता था तंग या कहानी में कुछ और है फेर

गाजियाबाद: थाना इंदिरापुरम के वसुंधरा में नौवीं क्लास की छात्रा ने संदिग्ध हालात में फंदे से लटकी मिली. परिजनों का आरोप है कि एक युवक उसे तंग किया करता था जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली. वहीं पुलिस ने लड़की के परिजनों पर भी शक जताया है. पुलिस के मुताबिक लड़की ने देर रात खुदकुशी की, जबकि परिवार वालों ने सुबह पुलिस को सूचना दी. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. 

पुलिस के मुताबिक वसुंधरा में रहने वाली 15 वर्षीय लड़की ने शनिवार रात को गले में फंदा डालकर अपनी जान दे दी. उस समय घर पर लड़की का भाई और उसकी दादी थी. जब लड़की का भाई घर में घुसा, तब उसे इस बात की जानकारी हुई और इसके बाद परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे.

दादी का कहना है कि उनकी पोती को एक युवक परेशान किया करता था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है. लड़की ने सुसाइड से पहले एक पत्र भी लिखा जिसमें कई पन्नों में हिग्लिश में घटना का जिक्र किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसीपी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इनपुट : पीयूष गौड़