Ghaziabad News: आदित्य मॉल में लिफ्ट में लगी आग, मॉल के फायर सेफ्टी सिस्टम से पाया काबू
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1957726

Ghaziabad News: आदित्य मॉल में लिफ्ट में लगी आग, मॉल के फायर सेफ्टी सिस्टम से पाया काबू

Ghaziabad News: गाजियाबाद के आदित्य मॉल में आग लगने से हड़कंप मच गया है. वहीं सुरक्षा कर्मियों ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया.

 

Ghaziabad News: आदित्य मॉल में लिफ्ट में लगी आग, मॉल के फायर सेफ्टी सिस्टम से पाया काबू

Ghaziabad News: गाजियाबाद इंदिरापुरम के आदित्य मॉल में आग लगने से हड़कंप मच गया. मॉल में मल्टीप्लेक्स के पास वाली लिफ्ट शाफ्ट में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद माल के बड़े हिस्से में धुआं ही धुआं फैल गया. अंदर से सुरक्षा कर्मियों ने सभी को बाहर निकाला और मॉल के फायर सेफ्टी सिस्टम से आग बुझाई. मौके पर दमकल की दो गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी, जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त मॉल में काफी भीड़ थी और लोग खरीदारी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: Chandigarh News: अवैध शराब से हुईं मौतों को लेकर AAP ने बोला हमला, कांग्रेस और JJP नेता पर लगाए ये आरोप

गनीमत यह रही कि जिस तरफ आग लगी वह मल्टीप्लेक्स की तरफ की तरफ का इलाका है. मूवी देखने के समय यहां भीड़ रहती है. हालांकी अभी लोगों की संख्या कम रहती है. मॉल की लिफ्ट शाफ्ट में फर्स्ट फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. मॉल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार आग को बुझा दिया गया है, लेकिन अभी भी मॉल के एक बड़े हिस्से में धुआं भरा है. एहतियात के तौर पर सभी को बाहर निकल गया है और अंदर एंट्री बंद कर दी गई है.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक आज लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर फायर स्टेशन वैशाली को सूचना मिली की आदित्य मॉल में आग लगी है, जिसके बाद तीन फायर विभाग की गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. मॉल की लिफ्ट शाफ्ट में आग लगी थी, जोकि चारों मंजिल तक जाती है. मौके पर पहुंची एक यूनिट द्वारा तत्काल आग बुझाने का काम शुरू किया गया और दूसरी टीम द्वारा मॉल में फंसे लोगों को निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. उस समय करीब 550 लोग मॉल की ऑडी में मौजूद थे. वहीं लिफ्ट में एक ही परिवार के पास लोग फंसे हुए थे. तत्काल लिफ्ट के लोगों को फोर्सफुली एंटी करते हुए बाहर निकल गया और ऑडी में मौजूद लोगों को भी सकुशल बाहर निकाला गया है और मॉल में धुआं भरा है. धुआं निकालने का काम किया जा रहा है.

Input: Piyush Gaur