Ghaziabad Crime: विवाद के चलते 12 वर्षीय मासूम की मौत, पड़ोसी ने चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1841320

Ghaziabad Crime: विवाद के चलते 12 वर्षीय मासूम की मौत, पड़ोसी ने चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में 12 वर्षीय मासूम की विवाद के चलते मौत हो गई. पड़ोस में रहने वाले शख्स ने किया चाकुओं से हमला, मृत्यु से पहले बच्चा का वीडियो हुआ वायरल.

Ghaziabad Crime: विवाद के चलते 12 वर्षीय मासूम की मौत, पड़ोसी ने चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में बेहद घायल अवस्था में एक बच्चे का अपने पड़ोसी पर हमला कर उसे घायल करने का आरोप लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. विडियो में बच्चा अपने साथ हुई घटना को बया कर रहा है. नाबालिग बच्चा थाना खोड़ा इलाके का रहने वाला है. 12 वर्षीय रंजन पांडे नाम का यह बच्चा थाना खोड़ा इलाके में कला एनक्लेव खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला था.  बच्चे को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मां ने लगाया पड़ोसी पर मृत्यु का आरोप

वही मृतक बच्चे की मां ने अपने पड़ोसी पर बच्चे को हमला कर घायल करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. खोड़ा थाना पुलिस पर गंभीर आरोप बच्चे की मां द्वारा लगाए गए हैं. मृतक की मां के अनुसार पड़ोस में रहने वाले बालमुकुंद से उसका विवाद है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के पति पंडिताई करते हैं करीब 6 महीने पहले उसके घर के पड़ोस में रहने के लिए बालगोविंद चौहान नामक शख्स आया था, आरोप है कि तभी से पड़ोसी बाल गोविंद उसके घर पर और घर के सामने शराब की बोतल हड्डियां आदि सामान डालने लगा, जिसको लेकर कई बार पुलिस को शिकायत भी की गई, पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad Crime: छात्रोंओं के साथ अश्लील हरकत करने पर प्रिंसिपल गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर पुलिस इंस्पेक्टर निलंबित

घटना के वक्त बच्चा घर पर था अकेला

बल्कि पुलिस द्वारा उल्टी कार्रवाई करने की धमकी देकर भगा दिया गया. घटना के वक्त जब बच्चा घर पर अकेला था तब लगातार विवाद के चलते पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति बाल गोविंद ने बच्चे पर हमला कर दिया.  बच्चे की मां पूजा के अनुसार, जब वह सब्जी लेने के बाद अपने घर लौटी तो पड़ोसी द्वारा चाकू से हमला कर बच्चे को घायल करने की बात घायल बच्चे द्वारा उसे बताई गई. इसके बाद बच्चे को उपचार के लिए दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करावाया गया, कल बच्चे को दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां उसकी मृत्यु हो गई.

बच्चे के मौत से पहले का वीडियो आया सामने

मृतक बच्चे की मां के अनुसार, अन्य पड़ोसी लोग भी उसके पड़ोसी बालगोविंद की दबंगई के चलते उसकी मदद के आगे नहीं आते हैं. वही मृतक बच्चे के मौत से पहले, घायल हालत ऐसे में वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घायल बच्चा भी पड़ोसी द्वारा हमला कर उसे घायल करने और पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई न करने की बात कहता हुआ नजर आ रहा है. इसके साथ में बच्चों के परिवार से जुड़ा हुआ एक अन्य वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस मौके पर घर पर शिकायत पर पहुंची थी और बच्चों के घर के बाहर खड़ी हुई दिखाई दे रही है, जिसमें बच्चों के परिजन पुलिस से गाली ना देने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad Crime: 50 से ज्यादा छात्राओं ने प्रिंसिपल पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, परिजनों ने फोड़ा प्रिंसिपल का सिर

कई वीडियो आए सामने

तो वहीं, मृतक बच्चे के परिवार के उनके पड़ोसी से विवाद के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें पीड़ित पक्ष की तरफ से बताया जा रहा है कि आरोपी बालगोविंद और उसके परिजन गाली गलौज करते हैं जो वीडियो में नजर आ रहे हैं. पीड़ित मां का यह भी कहना है कि यदि समय रहते पुलिस ढंग से कार्रवाई करती तो शायद आज यह घटना ना घटती. क्योंकि, विवाद पिछले काफी समय से चला रहा था, जिसकी लगातार शिकायत तो डायल 112 समेत थाना पुलिस और उच्च अधिकारियों से की जा रही थी.

उन्होंने आगे बताया कि बच्चों की मां ने मामले की शिकायत न्यायालय के माध्यम से करने की कोशिश भी करी थी पर, जिसमें डेट लगने के कारण न्यायालय की तरफ से कोई आदेश प्राप्त नहीं किया जा सके. वहीं थाना पुलिस पीड़िता को बार-बार चक्कर कटवाती रही, पीड़िता की तरफ से की गई शिकायतों की कॉपी और ऑडियो भी साझा किया गया है, जिसमें पुलिसकर्मी द्वारा कार्रवाई के लिए टालमटोल की बात साफ तौर पर नजर आ रही है. मृतक बच्चे की मां पूजा पांडे का कहना है कि दिल्ली के अस्पताल में भर्ती के जाने पर दिल्ली का पता या गाजियाबाद पुलिस द्वारा शिकायत कॉपी मांगे जाने की बात कही जा रही थी.

ये भी पढ़ेंः Yamunanagar News: किन्नरों पर लगा युवक को नहर में डुबोने का आरोप, पुलिस कर रही मामले की जांच

बच्चे की मां का साफ तौर पर कहना है कि उनकी प्राथमिकता अपने बच्चों को तुरंत से इलाज उपलब्ध करने की थी, जिसके लिए उन्होंने पुराने दिल्ली के एक पते का आधार कार्ड वहां जमा कर दिया. वही इस पूरे मामले में पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर घायल बच्चे की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें बच्चा अपने आप को पड़ोसी द्वारा घायल करने की बात बता रहा है. दिल्ली पुलिस द्वारा सूचित कराए जाने पर खोड़ा पुलिस को पता चलता है बच्चों के परिजनों द्वारा एम्स में दिया पता दिल्ली अशोक नगर का होने के चलते बच्चों के परिजनों तक सूचना नहीं पहुंच पाई है.

खोड़ा के पते पर ताला लगे होने के कारण पुलिस उनका पता लग रही है. इससे पहले भी बच्चा अपने घर से लापता हुआ था और 12 अगस्त तारीख को ही मिला था. इसके बाद हुई घटना के बाद 23 तारीख को इसे एम्स में भर्ती कराया गया था. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और गाजियाबाद पुलिस उनका सहयोग कर रही है.

(इनपुटः पीयूष गौड़)