Trending Photos
Ghaziabad News: गाजियाबाद में आज बृहस्पतिवार सुबह एक स्कूल बस में आग लग गई, जिसमें 15 बच्चे सवार थे. घटना श्रीश्री रेजिडेंसी कौशांबी थाने के पीछे हुई. जैसे ही बस से धुआं उठने लगा, ड्राइवर ने तुरंत बस को रोक दिया और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया. ड्राइवर की तत्परता से सभी बच्चे समय पर बाहर निकल गए. घटना के समय बस में 15 बच्चे और ड्राइवर मौजूद थे. गनीमत रही कि आग की लपटें बस को घेरने से पहले ही सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया गया.
ये भी पढ़ें: Bulldozer Action: गुरुग्राम में प्रशासन ने तोड़ी कई दुकानें, गरज उठा बुलडोजर
फायर विभाग की कार्रवाई
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के नेतृत्व में दो फायर गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया. करीब 20 मिनट की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. सीएफओ ने बताया कि यह आग मदर्स ग्लोबल स्कूल प्रीत विहार दिल्ली की वातानुकूलित बस में लगी थी. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी. पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
इस घटना में बस पूरी तरह से जल गई, लेकिन सभी बच्चे सुरक्षित बचा लिए गए. सीएफओ ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. इस घटना ने सभी को एक बार फिर से बच्चों की सुरक्षा के महत्व की याद दिलाई है.