Kanwar Yatra: सावन के महीने में कांवड़िये भगवान शिव पर जल चढ़ाने के लिए गाजियाबाद होते हुए दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान की ओर जाते हैं. इसके मद्देनजर जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि जिले के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल, मदरसे और संस्कृत विद्यालय 2 अगस्त तक बंद रखे जाएं.
Trending Photos
Gaziabad School News: सावन की शुरुआत होते ही कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. ऐसे में कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए गाजियाबाद प्रशासन ने 5 दिनों के लिए स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए हैं. गाजियाबाद प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान 29 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक सभी स्कूल की छुट्टी रहेगी. इस संबंध में सभी स्कूलों को नोटिस भेज दिया गया है.
5 दिनों के लिए स्कूल की छुट्टी
सावन के दौरान शिव भक्तों की भीड़ सड़कों पर जल चढ़ाने के लिए निकलती है. इस दौरान स्कूल जाने बाले बच्चों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. यही कारण है कि जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि जिले के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल, मदरसे और संस्कृत विद्यालय 2 अगस्त तक बंद रखे जाएं.
इसके साथ ही प्रशासन ने कांवड़ यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सड़क के कुछ भागों को खाली रखने के आदेश भी दिए हैं. स्कूल दोबारा तब ही खुलेंगे जब कांवड़ यात्रा समाप्त हो जाएगी. स्कूल बंद करने का फैसला केवल गाजियाबाद में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लिया गया है.
ये भी पढ़ें- Kanwar Yatra: नेमप्लेट विवाद के बीच गाजियाबाद की दुकानों में लगे पोस्टर
उल्लघंन करने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
यह फैसला केवल सीबीएसई के लिए ही नहीं बल्कि आईसीएसई सहित सभी बोर्ड के स्कूलों और डिग्री कॉलेजों पर भी लागू होता हैं. वहीं कांवड़ यात्रा को देखते हुए शुक्रवार रात 12 बजे के बाद से छोटे और हल्के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. अगर कोई भी प्रशासन की बात का उल्लघंन करते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गाजियाबाद के अलावा मेरठ, मुजफ्फर नगर, सहारनपुर, हापुड़ और बागपत के भी सभी स्कूल बंद रहेंगे.