गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सताने लगा पंजाब पुलिस से एनकाउंटर का डर, ये गुहार लेकर पहुंचा कोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1202417

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सताने लगा पंजाब पुलिस से एनकाउंटर का डर, ये गुहार लेकर पहुंचा कोर्ट

पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मांग की है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच सिटिंग जज से कराई जाए.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में तिहाड़ में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ सामने आने के बाद उसने पंजाब पुलिस से खतरा बताते हुए MCOCA कोर्ट का रुख किया है. लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में आवेदन दाखिल कर कहा है कि पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है. उसकी कस्टडी पंजाब या किसी दूसरे राज्य की पुलिस को न दी जाए.

ये भी पढ़ें: Delhi-NCR में भयंकर बारिश, कहीं पेड़ गिरे तो कहीं सड़कों पर भरा पानी

पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मांग की है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच सिटिंग जज से कराई जाए.

सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के बाद आज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तिहाड़ प्रशासन के साथ लॉरेन्स विश्नोई, संपत नेहरा और जग्गू भगवानपुरिया के बैरक में सर्च किया. हालांकि सर्च में कोई मोबाइल बरामद नहीं हुआ. संपत नेहरा और लॉरेन्स तिहाड़ जेल नंबर 8, जबकि जग्गू जेल नंबर 5 में बंद है.

इधर हत्याकांड के बाद पंजाब पुलिस एक गाड़ी का पीछा करते हुए देहरादून पहुंची. देहरादून पुलिस की मदद से एक गाड़ी को नया गांव चौकी के पास रोका गया. इस गाड़ी में बैठे 5 लोगों को पंजाब पुलिस ने पकड़ लिया है. उन्हें पंजाब लाया जाएगा.

WATCH LIVE TV