G20 Traffic Advisory: जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली के ये रास्ते रहेंगे बंद, जानें पूरा ट्रैफिक अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1849664

G20 Traffic Advisory: जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली के ये रास्ते रहेंगे बंद, जानें पूरा ट्रैफिक अपडेट

G20 Traffic Update: जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए कारकेड रिहर्सल 2 सितंबर 2023 को सुबह 8:30 बजे से शुरू हो जाएगी. जिसके लिए कई रास्तों को बंद किया जाना है. जानें पूरा अपडेट कि आखिर कौन से रास्ते बंद रहेंगे और कौन से खुलेंगे. 

G20 Traffic Advisory: जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली के ये रास्ते रहेंगे बंद, जानें पूरा ट्रैफिक अपडेट

G20 Delhi Traffic Advisory: जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल 2 सितंबर 2023 को सुबह 8:30 बजे से आयोजित की जाएगी. रिहर्सल के हिस्से के रूप में कारकेड दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से नई दिल्ली जिले की ओर बढ़ेंगे.

1. सुबह 8:30 बजे से दिन 12 बजे तक
2. शाम 4:30 बजे से 6 बजे तक
3. शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक

कारकेड रिहर्सल को सुविधाजनक बनाने के लिए इन रास्तों पर यातायात की आवाजाही ऊपर दिए गए नियमित समय के लिए बाधित रहेगी. 

- सरदार पटेल मार्ग से - पंचशील मार्ग 11 मूर्ति
- सरदार पटेल मार्ग - कौटिल्य मार्ग आर/ए तीन मूर्ति
- आर/ए जीकेपी आर/ए गोल मेथी
- आर/ए एमएलएनपी आर/ए मानसिंह रोड
- सी - हेक्सागोन मथुरा रोड
- जाकिर हुसैन मार्ग - सुब्रमण्यम भारती मार्ग भैरों रोड - रिंग रोड
- आर/ए ब्रिगेडियर. होशियार सिंह मार्ग निवासी यशवन्त प्लेस
- आर/ए सत्य मार्ग/शांतिपथ आर/ए कौटिल्य
- आर/ए विंडसर प्लेस जनपथ-कर्तव्यपथ
- बाराखंभा रोड रेड लाइट टॉल्स्टॉय मार्ग- जनपथ

ये भी पढ़ें: Delhi News: एक बंदर पूरे आया नगर पर पड़ रहा भारी, 50 लोगों को कर चुका घायल, दहशत में लोगा
- आर/ए क्लेरिजेस विवेकानन्द मार्ग
- मोती बाग फ्लाईओवर के नीचे लोधी फ्लाईओवर के नीचे
- प्रेस एन्क्लेव रोड - लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे
- जोसेफ टीटो मार्ग - सिरी फोर्ट रोड शेरशाह रोड

ऊपर दिए गए रास्तों का इस्तेमाल न करें और इसी के अनुसार अपनी यात्रा को प्लान करें. बता दें कि दिए गए टाइम स्लॉट में इन सड़कों से बचे और यात्रा के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करें. साथ ही बता दें कि इन रास्तों का करें इस्तमेाल. 

यातायात के लिए इन रस्तों करा करें इस्तेमाल
-रिंग रोड से - आश्रम चौक - सराय काले खां - महात्मा गांधी मार्ग - आईपी फ्लाईओवर - महात्मा गांधी मार्ग - आईएसबीटी कश्मीरी गेट - रिंग रोड - मजनू का टीला.
-  एम्स चौक से - रिंग रोड - धौला कुआं - रिंग रोड - बरार स्क्वायर - नारायणा फ्लाईओवर - राजौरी गार्डन जंक्शन - रिंग रोड - पंजाबी बाग जंक्शन - रिंग रोड - आजाद पुर चौक.
- सन डायल/डीएनडी फ्लाईओवर से - रिंग रोड -आश्रम चौक - मूलचंद अंडरपास - एम्स चौक - रिंग रोड - धौला कुआं - रिंग रोड - बरार स्क्वायर - नारायणा फ्लाईओवर.
- युधिष्ठिर सेतु से - बुलेवार्ड रोड - रानी झांसी रोड - न्यू रोहतक रोड - पंजाबी बाग चौक - रिंग रोड.

यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और एयरपोर्च की यात्रा के लिए अपने निजी वाहनों, टीएसआर, टैक्सियों का उपयोग कर सकेंगे. हालांकि सड़क यात्रा के मामले में उन्हें ट्रैफिक और देरी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए पहले से घर से जल्दी निकले, जिससे की देरी का सामना न करना पड़े. साथ ही रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करें. वहीं दिल्ली में बस सेवाएं बड़े पैमाने पर प्रभावित नहीं होंगी. हालांकि वास्तविक समय की यातायात स्थिति के आधार पर उन्हें नई दिल्ली जिले में कुछ सड़क हिस्सों से डायवर्ट किया जा सकता है.