G-20 Summit: आकर्षक का केंद्र बनेगी Delhi Metro, ये हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम, मेहमानों का स्वागत करेंगे मेट्रो अधिकारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1839056

G-20 Summit: आकर्षक का केंद्र बनेगी Delhi Metro, ये हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम, मेहमानों का स्वागत करेंगे मेट्रो अधिकारी

G-20 Summit: DMRC ने दिल्ली के इन 20 मेट्रो स्टेशनों को अपनी लिस्ट में शामिल किया है. जहां पर विदेशी मेहमानों की आने की संभावना है. इसलिए इन मेट्रो स्टेशानों पर खास तरह के इंतजाम किए गए है. विदेशी मेहमानों के साथ मेट्रो के अधिकारी साथ रहेंगे और इस दौरान इन सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

G-20 Summit: आकर्षक का केंद्र बनेगी Delhi Metro, ये हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम, मेहमानों का स्वागत करेंगे मेट्रो अधिकारी

G-20 Summit: दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) एक बार फिर से देश का नाम रोशन करने के लिए तैयार है. दरअसल, G-20 सम्मेलन के दौरान विदेशों ने भारत आने वाल मेहमानों के सामने दिल्ली मेट्रो आकर्षण का केंद्र बनने जा रही है. इतना ही नहीं कई विदेशा मेहमान इस सम्मेलन के दौरान मेट्रो में सफर करते हुए नजर आएंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए DMRC ने कई मेट्रो स्टेशनों का सौंदर्यीकरण किया है.

ये 20 मेट्रो स्टेशन बनेंगे आकर्षण का केंद्र

आपको बता दें कि DMRC ने दिल्ली के 20 मेट्रो स्टेशनों को लिस्ट में शामिल किया है. जहां पर विदेशी मेहमानों की आने की संभावना है. इसलिए इन मेट्रो स्टेशानों पर खास तरह के इंतजाम किए गए है. इतना ही नहीं इन सभी 20 मेट्रो स्टेशनों पर दिल्लीवासियों को लिए कटआउट लगाया गया है ताकि लोगों को G-20 सम्मेलन के प्रासंगिकता से अवगत कराया जा सके. प्रगति मैदान के आसपास के स्टेशनों को G-20 सम्मेलन के थीम पर बने लोगो से सजाया गया है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Traffic Alert: ध्यान दें! घर से निकले पहले जरूर चैक करें ट्रैफिक पुलिस की नई गाइडलाइंस, इन रास्तों से बचें

मेट्रो स्टेशनों की लिस्ट

DMRC ने दिल्ली के इन मेट्रो स्टेशनों को अपनी लिस्ट में शामिल किया है. द्रप्रस्थ, मंडी हाउस, लक्ष्मी नगर,  निर्माण विहार, प्रीत विहार, अक्षरधाम, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, सुप्रीम कोट मेट्रो स्टेशन शामिल किया हैं. इसी के साथ सभी स्टेशनों के प्रवेश गेट और टिकट काउंटर के पास G-20 सम्मेलन के बोर्ड लगाए गए हैं. इतना ही नहीं कई स्टेशनों को सजाया गया है. मेट्रो स्टेशनों के पास बने फुटपाथ, पार्किंग, उसकी चारदीवारी का रंग रोगन किया गया है.

ये भी पढ़ेंः September Holiday List: 8 से 10 सितंबर तक बैंक, स्कूल, दफ्तर, कॉलेज रहेंगे बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, मेट्रो सेवा रहेंगी चालू

DMRC का कहना है कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की मेट्रो में विदेशी मेहमान अधिक सफर कर सकते हैं. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इसलिए इस स्टेशन के कॉरिडोर के 130 पिलरों पर कलाकृतियां बनाकर सौंदर्यीकरण किया गया है. इन सभी पिलरों पर वनस्पतियों और जीवों से जुड़ी कलाकृतियां बनाई गई है. वहीं, धौला कुआं क्रासिंग पर 16 मेट्रो पिलर और वायाडक्ट पर आकर्षिक लाइटें लगाई गई हैं.

मेहमानों का स्वागत करेंगे मेट्रो अधिकारी

बीते दिनों, जापान के विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा सहित दो मंत्रियों ने केंद्रीय सचिवालय से चावड़ी बाजार तक दिल्ली मेट्रो में सफर किया था. इस दौरान उनके साथ DMRC के अधिकारी भी मौजूद थे. इसलिए G-20 सम्मेलन के दौरान भी विदेशी मेहमानों के साथ मेट्रो के अधिकारी उनके साथ रहेंगे. इस दौरान इन सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Trending news