शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, जलने से एक व्यक्ति की मौत, दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1535878

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, जलने से एक व्यक्ति की मौत, दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर मौजूद

गुरुग्राम की एक इमारत की 5वीं मंजिल के फ्लैट के अंदर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई, जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त फ्लैट के अंदर पति-पत्नी मौजूद थे. आग लगते ही पत्नी फ्लैट के बाहर निकल गई जबकि 42 वर्षीय व्यक्ति आग में झुलसने से मौत हो गई. 

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, जलने से एक व्यक्ति की मौत, दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर मौजूद

देवेंद्र भारद्वाज/गुरुग्रामः गुरुग्राम के सेक्टर-59 में आज एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है. एक रिहायशी इमारत की 5वीं मंजिल में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बता दें कि गुरुग्राम सेक्टर-59 में ईडब्ल्यूएस के फ्लैट बने हुए हैं. इसी इमारत की 5वीं मंजिल पर एक फ्लैट के अंदर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई, जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त फ्लैट के अंदर पति-पत्नी मौजूद थे.

आग लगते ही पत्नी फ्लैट के बाहर निकल गई जबकि 42 वर्षीय व्यक्ति इस आग से बचने के लिए फ्लैट के अंदर ही छुप गया, लेकिन देखते ही देखते यह आग पूरे फ्लैट में फैल गई जिसके चलते 42 वर्षीय व्यक्ति की आग में झुलसने से मौत हो गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया.

दमकल विभाग के कर्मचारियों के द्वारा आग में फंसे व्यक्ति को निकालने की भी कोशिश की गई, लेकिन 5वीं मंजिल पर आग होने के चलते फ्लैट के अंदर आग ने पूरे फ्लैट को अपने आगोश में ले लिया और यही कारण रहा कि दमकल विभाग के कर्मचारियों की मशक्कत के बाद भी इस व्यक्ति को आग से बाहर नहीं निकाला जा सका. विभाग के अधिकारियों की माने तो इस तरह के हादसों में कोई भी व्यक्ति यदि इस तरह से फंसता है तो उसकी पहली प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि वह आग से बाहर निकले और सुरक्षित जगह पर पहुंचे.

Trending news