Farmers Protest: बैठक में केंद्र सरकार की तरफ से MSP पर एक प्रस्ताव रखा गया है, जिस पर किसान नेताओं द्वारा चर्चा करके फैसला करने की बात कही गई है. ऐसे में अब देखनाहोगा कि सरकार और किसानों में सहमति बनती है या फिर किसानों का प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.
Trending Photos
Farmers Protest: MSP सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच रविवार को हुई बैठक सकारात्मक रही. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 'नए विचारों और विचारों के साथ, हमने भारतीय किसान मजदूर संघ और अन्य किसान नेताओं के साथ सकारात्मक चर्चा की.' बैठक में केंद्र सरकार की तरफ से MSP पर एक प्रस्ताव रखा गया है, जिस पर किसान नेताओं द्वारा चर्चा करने की बात कही गई.
बैठक में केंद्र सरकार ने रखा ये प्रस्ताव
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बैठक में हमने आउट-ऑफ-द-बॉक्स विचार प्रस्तावित किया है. सरकार ने (नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) और NAFED (नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया) जैसी सहकारी समितियों के साथ कांट्रेक्ट करेंगे, जो अगले 5 साल तक फसलों की खरीद MSP पर करेंगी. इस दौरान खरीद की कोई लिमिट नहीं होगी.
#WATCH | Chandigarh: On meeting farmer leaders in connection with the ongoing protest, Union Minister Piyush Goyal says, "We have together proposed a very innovative, out-of-the-box idea...The govt promoted cooperative societies like NCCF (National Cooperative Consumers'… pic.twitter.com/6hdST9AUEG
— ANI (@ANI) February 18, 2024
किसान नेताओं ने मांगा समय
किसानों के MSP पर कानून बनाने की मांग पर केंद्र सरकार ने एमएसपी पर फसल खरीदने के लिए किसानों के साथ 5 साल के कानूनी समझौते की बात कही है. वहीं इस बारे में पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि 'हम सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और उस पर राय लेंगे. किसान नेता ने कहा कि हम अगले दो दिन में सरकार के प्रपोजल पर चर्चा करेंगे. इसके बाद 21 फरवरी को होने वाले दिल्ली चलो मार्च पर फैसला लिया जाएगा.
बैठक में शामिल हुए ये लोग
किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच हुई बैठक में 3 केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय, पंजाब के CM भगवंत मान और कृषि मंत्री गुरमीत खुडि्डयां शामिल हुए. वहीं किसानों की तरफ से पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर जगजीत डल्लेवाल सहित 14 किसान नेता बैठक में मौजूद रहे.
#WATCH | Chandigarh: General Secretary of Punjab Kisan Mazdoor Sangharsh Committee, Sarvan Singh Pandher says, "...We will have discussions on the proposal by the govt in the next two days...The govt will also deliberate on the other demands...We will continue with the 'Delhi… pic.twitter.com/uHXlrQywR8
— ANI (@ANI) February 18, 2024