Delhi-NCR Traffic Advisory: 21 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन (BKU) द्वारा अलग-अलग स्थानों पर मार्च का आह्वान किया है. इसको लेकर दिल्ली और नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर एडवाइजरी जारी की है.
Trending Photos
Farmers Protest: कल यानी 21 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन (BKU) द्वारा अलग-अलग स्थानों पर मार्च का आह्वान किया गया है. ऐसे में नोएडा पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है. मिली जानकारी के मुताबिक जिले में किसान ट्रैक्टर और दूसरे गाड़ियों से कल नॉलेज मैट्रो स्टेशन पर इकट्ठे होकर एक्सपोमार्ट गोलचक्कर, बड़ा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर से माउजर बीयर गोलचक्कर तक और माउजर बीयर गोलचक्कर से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया जाएदा.
यातायात एडवाइजरी
यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001 pic.twitter.com/2UMch0f76H— Noida Traffic Police (@noidatraffic) February 20, 2024
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने किसान आंदोलन को लेकर रूट किया डायवर्ट
ऐसे में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने गलगोटिया कट, परीचौक, एलजी गोलचक्कर, माउजर बीयर गोलचक्कर, दुर्गा टाकीज गोलचक्कर व सूरजपुर के आसपास के इलाकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
1- गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर एलजी की ओर जाने वाला यातायात गलगोटिया कट से परीचौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
2- आईएफएस विला गोलचक्कर से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर एलजी की ओर जाने वाला यातायात पी-03 गोलचक्कर से परीचौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
3- एलजी गोलचक्कर से नॉलेज पार्क होकर एक्सपोर्ट गोलचक्कर की ओर आने वाला यातायात एलजी गोलचक्कर से परीचौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा.
4- सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाला यातायात सूरजपुर से तिलपता गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड से गन्तव्य को जा सकेगा.
5- परीचौक से सूरजपुर की ओर जाने वाला यातायात अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर से 130 मीटर रोड होकर गन्तव्य को जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: Traffic: गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस सख्त, ये काम करने पर कटेगा 10 हजार का चालान
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी जारी की एडवाइजरी
इसी के साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी 21 फरवरी को देखते हुए विशेष यातायात व्यवस्था के कारण आईपी फ्लाईओवर से ए-प्वाइंट की ओर और इसके विपरीत, आईटीओ चौक, डीडीयू मार्ग, बीएसजेड मार्ग, जेएलएन मार्ग, शांति वन क्रॉसिंग और राजघाट क्रॉसिंग के दोनों कैरिजवे में आईपी मार्ग से जाने से बचे.
Traffic Alert
On 21-02-24, due to special traffic arrangements kindly avoid IP Marg in both the carriageways from IP Flyover towards A-point and vice-versa, ITO Chowk, DDU Marg, BSZ marg, JLN Marg , Shanti Van crossing and Rajghat crossing from 0930 hrs to 1130 hrs.— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) February 20, 2024
जरूरत के लिए हेल्प लाइन नम्बर किया गया जारी
नोटः- नोएडा में यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेन्सी वाहनों को ट्रैफिक पुलिस सकुशल पास करवाएगी. इसके साथ ही ट्रैफिक संबंधित समस्या आने पर हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 जारी किया गया है.
Input: Vijay Kumar