Ambala Hindi News: अंबाला में पंजोखरा साहिब गुरुद्वारा में किसान आंदोलन के दौरान रुके पुलिस मुलाजिमों द्वारा शराब व बीड़ी पीने मामले में जांच कमेटी गठित की गई. साथ ही लापरवाही करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करवाने की मांग उठी है.
Trending Photos
Ambala News: अंबाला में पंजोखरा साहिब गुरुद्वारा में किसान आंदोलन के दौरान रुके पुलिस मुलाजिमों द्वारा शराब व बीड़ी पीने का मामला सामने आया था. जिसको लेकर बवाल जारी है. आज हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य जगशीर सिंह मांगेयाना जांच के लिए गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब पहुंचे और कहा लापरवाही करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जाए. धार्मिक मामला है इसलिए इसे अकाल तख्त ले जाया जाएगा. वे पूरी तरह से किसानों के साथ है.
किसान आंदोलन के दौरान गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में पुलिस मुलाजिमों के रुकने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन इस दौरान गुरुद्वारा परिसर से शराब व बीड़ी पिए जाने का मामला सामने आया. जिसको लेकर बवाल हुआ तो जांच कमेटी गठित की गई. जांच कमेटी के प्रधान व हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी सदस्य जगशीर सिंह मांगेयाना गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब पहुंचे जहां बैठक के दौरान काफी हंगामा हुआ.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर तैनात हरियाणा पुलिस के ESI कौशल कुमार का निधन
बैठक के बाद हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी सदस्य जगशीर सिंह मांगेयाना ने कहा वे किसानों के साथ हैं. गुरुद्वारा में जो लापरवाही हुई, उसकी जांच जारी है. 5 मार्च को इसकी रिपोर्ट दे दी जाएगी. वहीं इस मामले में गुरुद्वारा मैनेजर पहले से सस्पेंड है. गुरुद्वारा में व्यवस्था करवाने वालों पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा इन्हें कमेटी बना FIR दर्ज करवानी चाहिए. वैसे ये धार्मिक मामला है, अकाल तख्त इसे देखेगा. वहीं जब से पुलिस मुलाजिमों को गुरुद्वारा में जाने से रोका गया है तब पुलिस ने गुरुद्वारा के पास सख्ती बढ़ाते हुए मोटरसाइकिल तक गुरुद्वारा आने पर पाबंदी लगा दी है. जिस पर भी मांगेआना ने एतराज जताया और कहा किसी का मोटरसाइकिल अंदर आने से रोका नहीं जाएगा.
INPUT: AMAN KAPOOR