Haryana News: आंदोलन की राह पर हरियाणा के किसान, ट्रैक्टर लेकर दादरी लघु सचिवालय में घुसे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2080196

Haryana News: आंदोलन की राह पर हरियाणा के किसान, ट्रैक्टर लेकर दादरी लघु सचिवालय में घुसे

Charkhi Dadari News: हरियाणा में एक बार फिर किसान आंदोलन होना शुरू होने को है. किसान संगठनों ने खापों की अगुवाई में ट्रैक्टर तिरंगा निकालते हुए किसान आंदोलन का आगाज कर दिया है.  किसानों ने अपने ट्रैक्टरों को दादरी के लघु सचिवालय में घुसाते हुए काफी बवाल काटा और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. 
 

Haryana News: आंदोलन की राह पर हरियाणा के किसान, ट्रैक्टर लेकर दादरी लघु सचिवालय में घुसे

Charkhi Dadari News: हरियाणा में एक बार फिर किसान आंदोलन की आहट सुनाई दे रही है.  किसान संगठनों ने खापों की अगुवाई में ट्रैक्टर तिरंगा निकालते हुए किसान आंदोलन का आगाज कर दिया है.  किसानों ने अपने ट्रैक्टरों को दादरी के लघु सचिवालय में घुसाते हुए काफी बवाल काटा और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया.  इस दौरान किसानों ने खापों की अगुवाई में खुली चेतावनी देते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है.  सांगवान और फोगाट खाप ने कहा कि सरकार को झुकाकर ही दम लेंगे अकेले किसान नहीं अब उत्तर भारत की खापें भी किसानों के साथ होंगी. 

पुलिसकर्मियों के रोकने पर भी नहीं रुके किसान
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने एमएसपी गारंटी, किसानों की लंबित मांगों को लेकर गणतंत्र दिवस पर दादरी शहर में ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकालते हुए रोष जताया.  किसानों ने खापों की अगुवाई में मेजबान चौक से लघु सचिवालय तक सैंकड़ों ट्रैक्टरों के काफिले के साथ पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए बवाल काटना शुरू कर दिया. जब गेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसानों के ट्रैक्टर को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन किसान नहीं माने और वहां जमकर नारेबाजी करने लगे. 

ये भी पढ़ें- अनिल विज ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- वो तो चाय बनाने में व्यस्त थे

सरकार को झुकाने की कही बात 
फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार और सांगवान खाप सचिव नरसिंह डीपीई ने संयुक्त रूप से कहा कि यात्रा के माध्यम से फिर से किसान आंदोलन का आगाज हो गया है. अब खापों की अगुवाई में किसानों की मांगों को पूरा करवाने के लिए सिर भी कटवा सकते हैं, लेकिन झुकेंगे नहीं.  वहीं उन्होंने ये भी कहा कि सरकार को झुकाकर ही दम लेंगे और अब उत्तर भारत की खापें भी किसानों के साथ मैदान में आएंगी. यही नहीं किसानों ने करनाल के रामलीला मैदान से जिला सचिवालय तक ट्रैक्टर परेड निकाली, जहां भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सहीत रतन मान और अन्य किसानों ने सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया.  

Input- Pushpender Kumar 

Trending news