हरियाणा के बिजली मंत्री आज यानी की शनिवार को अपने आवास आमजन से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि फसल बिजाई के समय किसानों को 8 से 10 घंटे तक बिजली मिलेगी.
Trending Photos
सिरसाः हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला आज शनिवार बरनाला रोड स्थित अपने आवास पर पहुंचे और आमजन से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा में बिजली की कमी नहीं है. फसल बिजाई के समय किसानों को 8 से 10 घंटे तक बिजली मिलेगी. वहीं उन्होंने पेश हुए बजट को लेकर कहा कि यह प्रदेश के हित में है.
बिजली मंत्री ने कहा कि इस बार का बजट बहुत अच्छा बजट आया है. पहली बार ऐसा बजट आया है जिसमें कोई टैक्स नहीं लगे हैं. फास्ट गोइंग स्टेट में हरियाणा दूसरे स्थान पर है. पहली बार ऐसा हो रहा है कि अरावली सफारी पार्क बनाया जाएगा, जो पूरे भारत में सबसे बड़ा और यूनिक होगा. गर्मी के मौसम को लेकर बात करते हुए कहा कि बिजाई के समय में किसानों को कोई दिक्कत नहीं आएगी. प्रदेश के किसानों को 8 से 10 घंटे तक बिजली मिलेगी.
(इनपुटः जय कुमार)