Bharat Bandh: पंजाब के बाद हरियाणा में प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में फ्री कराए गए टोल प्लाजा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2113339

Bharat Bandh: पंजाब के बाद हरियाणा में प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में फ्री कराए गए टोल प्लाजा

Sonipat News: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी के नेतृत्व में सोनीपत के नेशनल हाईवे 44 पर पहुंचकर किसानों ने दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक टोल फ्री कर दिया.

Bharat Bandh: पंजाब के बाद हरियाणा में प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में फ्री कराए गए टोल प्लाजा

Sonipat News: MSP सहित कई मांगों को लेकर पंजाब के किसानों ने 13 फरवरी दिल्ली कूच का ऐलान किया है. पुलिस द्वारा लगातार किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, जिसके विरोध में आज हरियाणा के किसानों ने टोल फ्री करने का ऐलान किया है. भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी के नेतृत्व में हरियाणा के सभी टोल को फ्री करने के लिए आंदोलन किया जा रहा है. किसान नेताओं ने सोनीपत के नेशनल हाईवे 44 पर पहुंचकर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक टोल फ्री कर दिया.

MSP सहित कई अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में आज सोनीपत के नेशनल हाईवे 44 पर भीगान टोल को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक के लिए फ्री कर दिया गया. इस दौरान टोल पर नारेबाजी करते हुए किसानों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार से जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की मांग भी की. 

ये भी पढ़ें- Bharat Bandh: रोहतक में रोडवेज कर्मचारियों ने चक्का जाम कर किया भारत बंद का प्रदर्शन

गुरनाम सिंह चढूनी ग्रुप के जिला युवा अध्यक्ष वीरेंद्र ने बताया कि प्रदेश व केंद्र सरकार से किसान लंबे समय से MSP की गारंटी पर कानून बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन पर ज्ञापन सौंप रहे हैं. एक तरफ सरकार किसानों की मांगों को पूरा करने की बात कहती है, वहीं दूसरी तरफ किसानों पर लाठियां और गोली चलाने का काम कर रही है. किसान यूनियन गुरनाम सिंह के नेतृत्व में 16 फरवरी को प्रदेश के सभी टोल को फ्री करने की चेतावनी दी गई थी, जिसके बाद आज प्रदेश के सभी टोल प्लाजा को 3 घंटे के लिए फ्री कर दिया गया है. इसी क्रम में किसानों ने नेशनल हाईवे 44 पर भीगान टोल को भी फ्री कराया. 

पंजाब में कराए गए टोल फ्री
प्रदर्शनकारी किसानों को लगातार दूसरे किसानों का समर्थन मिल रहा है. इससे पहले गुरुवार को पंजाब में किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के विरोध में किसानों ने दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक रोका. साथ ही सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक टोल फ्री कराए गए. 

Input- Sunil Kumar

Trending news