ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर छात्रों को किया जागरुक, महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1591322

ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर छात्रों को किया जागरुक, महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कही ये बात

महिला आयोग हरियाणा की चेयरपर्सन रेनू भाटिया आज संजय कॉलोनी के एक निजी स्कूल में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में लोगों और स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए पहुंची.

ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर छात्रों को किया जागरुक, महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कही ये बात

नरेंद्र शर्मा/फरीदाबाद: महिला आयोग हरियाणा की चेयरपर्सन रेनू भाटिया आज संजय कॉलोनी के एक निजी स्कूल में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में लोगों और स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए पहुंची. इस दौरान उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि समाज में कहीं भी अगर आपके साथ कोई गलत व्यवहार होता है तो उसे तुरंत अपने माता पिता बताएं. अगर कोई जबरदस्ती कहीं पर बाल मजदूरी या छोटे बच्चों को बेचने का काम करता हैं तो उसे भी बताएं. अगर कोई छोटे बच्चों को किसी भी तरह का कोई गलत लालच देता है, उसे भी नजरअंदाज न करें. 

ये भी पढ़ें: G-20 Summit: गमले चोरी करने के मामले में फेमस YouTuber था शामिल? 1 गिरफ्तार

 

वहीं रेनू भाटिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया इस तरह का कार्यक्रम हरियाणा के पूरे जिले में चल रहा है. स्कूल-कॉलेज में जाकर छात्र-छात्राओं और छोटे बच्चों को भी जागरूक किया रहा हैं. जिस तरह से ह्यूमन ट्रैफिकिंग की घटनाएं पहले हुआ करती थी. अब वह नहीं होती. कहीं न कहीं यह लोगों में जागरूकता आने की वजह से हुआ है.

वहीं जिन लोगों ने इस तरह की वारदातों को किया है, जो बच्चों को उठाकर बेच देते हैं या कहीं पर बाल मजदूरी करवाते हैं या बच्चों से गलत हरकतें करते हैं. उन्हें आज जेल की हवा खानी पड़ रही है. आज इस कार्यक्रम के तहत स्लम बस्तियों में रहने वाले परिवारों को भी बुला कर जागरूक किया है. इस कार्यक्रम को आगे भी ऐसे ही महिला आयोग हरियाणा करती रहेगी.