Trending Photos
ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली और एनसीआर में क्वालिटी लिमिटेड और उसके प्रमोटर्स संजय ढींगरा एवं सिद्धांत गुप्ता से संबंधित 15 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. इस कार्रवाई में ईडी को 1.3 करोड़ रुपये की नकदी और कई आपत्तिजनक साक्ष्य मिले हैं. एजेंसी ने बताया कि तलाशी के दौरान विभिन्न फर्जी कंपनियों के खिलाफ सबूत जुटाए गए हैं. इसके साथ ही, ईडी ने लगभग 2.5 करोड़ रुपये के निवेश मूल्य वाले डीमैट खातों को भी जब्त किया है. यह कार्रवाई आर्थिक अपराधों के खिलाफ एजेंसी की निरंतर मुहिम का हिस्सा है.