भारत के कई हिस्सों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हल्के झटके महसूस किए गए. भारत ही नहीं बल्कि पकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के करोर से 25 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था.
Trending Photos
Delhi NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को दोपहर के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई नुकसान की सूचना अभी तक नहीं मिली है. वहीं भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई. वहीं पाकिस्तान के लाहौर और इस्लामाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
जानें क्यों आता है भूकंप
धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स होती हैं. ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं और जब यह प्लेट आपस में टकराती है या फिर आपस में रगड़ती है. एक दूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती है. उस समय धरती हिलने लगती है, जिसे भूकंप कहते है. भूकंप को मापने के लिए एक रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल किया जाता है. जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे गाजियाबाद में बप्पा की मूर्ति विसर्जित
ऐसी मापी जाती है तीव्रता
रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल 1 से 9 तक होती है. वहीं भूकंप की तीव्रता को उसके केंद्र यानी की एपिसेंटर से नापा जाता है. इसका मतलब इस केंद्र से निकलने वाली ऊर्जा को इस स्केल पर मापा जाता है. अगर इसमें से कम तीव्रता की ऊर्जा निकल रही है तो 1. अगर इसमें से 9 यानी की सबसे ज्यादा और भयावह और तबाही वाली लहर. ये जैसे ही दूर जाती है वैसे-वैसे ही कमजोर हो जाती है. वहीं अगर रिक्टर पैमाने पर तीव्रता तकरीबन 7 दिखाती है तो इसका मतलब की आसपास के 40 किलोमीटर के दायरे में तेज झटका आता है.