DUSU Election:कुछ ही देर में जारी होंगे दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव के नतीजे, अब तक सभी 4 सीटों पर ABVP आगे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1883808

DUSU Election:कुछ ही देर में जारी होंगे दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव के नतीजे, अब तक सभी 4 सीटों पर ABVP आगे

DUSU Election Result 2023: DUSU चुनाव शुक्रवार को दो चरणों में आयोजित किया गया, जिसके बाद आज नतीजे घोषित होंगे. वोटों की गिनती शुरू हो गई है, अब तक सभी 4 सीटों पर ABVP आगे चल रही है.

DUSU Election:कुछ ही देर में जारी होंगे दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव के नतीजे, अब तक सभी 4 सीटों पर ABVP आगे

DUSU Election Result 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 22 सितंबर को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए, जिसके बाद आज नतीजे घोषित होंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है और दोपहर 12 बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी. DUSU चुनाव 3 साल बाद कराए गए हैं, इससे पहले आखिरी बार साल 2019 में DUSU चुनाव हुए थे. 2020 और 2021 में कोरोना महामारी और फिर 2022 में शैक्षणिक कैलेंडर में बाधा की वजह से चुनाव नहीं हो पाए. 

2 चरणों में हुई वोटिंग
DUSU चुनाव दो चरणों में आयोजित किया गया, पहला चरण सुबह 8:30 बजे से लेकर दोपहर के 01 बजे तक था और दूसरा चरण दोपहर के 03 बजे से लेकर शाम के 7:30 बजे तक चला. वोटिंग शुरू होने के आधे घंटे बाद ही दिल्ली यूनिवर्सिटी के अलग-अलग कॉलेज में बच्चों की भीड़ देखने को मिली. सभी बच्चे अपने मतों का उपयोग करने के लिए कॉलेज आते नजर आए. 03 साल बाद चुनाव का आयोजन किया गया था, इस वजह से बहुत से ऐसे वोटर्स थे दो फर्स्ट टाइम वोट डाल रहे थे. चुनाव खत्म होने के बाद वोटिंग परसेंटेज 42% के आसपास दर्ज किया गया. हर बार की तरह इस बार भी एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. दोनों ही छात्र दल इस बात को लेकर दावा कर रहे थे कि उनकी पार्टी कई जगहों पर कई कॉलेज में विजय हुई है. हालांकि, चुनाव के नतीजे आज दोपहर 12:30 बजे तक आएंगे. इस वक्त हर जगह काउंटिंग शुरू हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- Ramesh Bidhuri Remark: जेल जा सकते हैं BJP सांसद रमेश बिधूड़ी! दानिश अली के लेटर से बढ़ीं मुश्किलें

AAP ने नहीं उतारे उम्मीदवार
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. चुनाव में एबीवीपी (ABVP), एनएसयूआई (NSUI), AISA और SFI सहित कई छात्र संगठनों के उम्मीदवार मैदान में हैं.

इन पदों के लिए मतदान 
DUSU चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों में लिए वोट डाले जाएंगे, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए- 8, उपाअध्यक्ष पद के लिए-5, सचिव पद के लिए 6 और संयुक्त सचिव पद के लिए- 5 उम्मीदवार मैदान में हैं.

ABVP के प्रत्याशी

अध्यक्ष पद का उम्मीदवार- तुषार डेढ़ा
सत्यवती कॉलेज से स्नातक, बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं. साल 2015 में एबीवीपी से जुड़े थे. 

उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार- सुशांत धनखड़ 
सुशांत बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं और हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं, राज्य स्तर पर शूटिंग चैंपियन हैं. 

सचिव पद की उम्मीदवार- अपराजिता 
अपराजिता भी बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही हैं.

संयुक्त सचिव पद का उम्मीदवार- सचिन बैसला
सचिन बैसला भी बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं.

NSUI प्रत्याशी

अध्यक्ष पद का उम्मीदवार- हितेश गुलिया
हितेश गुलिया विधि अंतिम वर्ष के छात्र हैं. 

उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार- अभि दहिया
अभि दहिया बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं.

सचिव पद की उम्मीदवार- यक्षणा शर्मा 
विधि अंतिम वर्ष की छात्रा

संयुक्त सचिव पद का उम्मीदवार- शुभम कुमार चौधरी
शुभम कुमार चौधरी भी बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं. 

 

Trending news