नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नशे से कमाई गई संपति होगी निलाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1452853

नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नशे से कमाई गई संपति होगी निलाम

जिला सिरसा पुलिस ने नशे के सौदागरों की कमर तोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया हैं, जिसके चलते सिरसा जिला के गांव पन्नीवाला मोरिकां के नशा तस्करों के परिवार की संपत्ति को दिल्ली की कॉम्पिटेंट अथॉरिटी से कंफर्म करके अटैच कर आने वाले दिनों में नीलाम किया जाएगा. 

नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नशे से कमाई गई संपति होगी निलाम

जय कुमार/सिरसा: जिला सिरसा पुलिस ने नशे के सौदागरों की कमर तोड़ने की दिशा में कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं और इसी के चलते अब सिरसा जिला के गांव पन्नीवाला मोरिकां के नशा तस्करों के परिवार की संपत्ति को दिल्ली की कॉम्पिटेंट अथॉरिटी से कंफर्म करके अटैच किया गया है, जिसे आने वाले दिनों में नीलाम किया जाएगा. इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सिरसा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन ने एक प्रेसवार्ता की.

उन्होंने बताया कि अभी परिवार के पास ट्रिब्यूनल में अपील करने का एक मौका है, लेकिन अगर वहां पर भी फैसला वहीं रहता है तो उनकी संपत्ति नीलाम कर दी जाएगी. सिरसा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरसा के डबवाली क्षेत्र के गांव पन्नीवाला मोरिकां निवासी तस्कर और उसके परिवार द्वारा नशे से कमाई गई करोड़ों रुपये की संपति को अटैच कर कॉम्पिटेंट अथॉरिटी दिल्ली से कंफर्म करवाने में सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम के 264 युवाओं को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिए नियुक्ति-पत्र

उन्होंने बताया कि पन्नीवाला मोरिकां निवासी सुखविंदर उसके दो बेटों सहित पत्नी के नाम प्लाट और बैंक बैलेंस और एक गाड़ी की एक रिपोर्ट बना कर कॉम्पिटेंट अथॉरिटी दिल्ली को भेजी गई थी, जिसे कंफर्म कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कुल एक करोड़ 42 लाख की संपति है जिसकी बाजार कीमत इस वक्त लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये है. उन्होंने बताया कि तकरीबन 18 ऐसे और नशा तस्कर हैं जिन्हें चिन्हित किया गया है.

उनको लेकर जांच जारी है. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के ऐसे कदम से नशा तस्करों में एक संदेश जाएगा. क्योंकि कोई भी व्यक्ति ऐसी काम सिर्फ पैसे के लिए करता है और यदि इस प्रकार की कार्रवाई होती है तो नशा तस्करों की कमर टूटेगी.