Sapna Choudhary: दहेज उत्पीड़न के मामले में पलवल थाने में पेश हुईं सपना चौधरी, भाभी ने लगाए हैं आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1577042

Sapna Choudhary: दहेज उत्पीड़न के मामले में पलवल थाने में पेश हुईं सपना चौधरी, भाभी ने लगाए हैं आरोप

Sapna Choudhary Dowry Harassment Case: दहेज उत्पीड़न के मामले में आज सपना चौधरी अपनी मां के साथ पलवल थाने पहुंची और बयान दर्ज कराया.

Sapna Choudhary: दहेज उत्पीड़न के मामले में पलवल थाने में पेश हुईं सपना चौधरी, भाभी ने लगाए हैं आरोप

Sapna Choudhary Dowry Harassment Case: 25 जनवरी को मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की भाभी ने सपना, उनके भाई और मां पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट के आरोप लगाया था. जिसके बाद आज सपना चौधरी अपनी मां के साथ पलवल थाने पहुंची और बयान दर्ज कराया. सपना चौधरी को उनकी भाभी द्वारा जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया था. 

क्या है पूरा मामला
मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की भाभी ने 25 जनवरी को सपना चौधरी, भाई कर्ण चौधरी और मां नीलम पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी. सपना चौधरी पर क्रेटा कार मांगने सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. 

ये भी पढ़ें- Nikki Murder Case: निक्की के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कही ये बड़ी बात

नहीं होगी सपना चौधरी की गिरफ्तारी
पलवल महिला थाने में आज सपना चौधरी, उनकी मां के साथ ही दूसरे पक्ष की बयान भी दर्ज किया गया. इस मामले में फिलहाल सपना चौधरी और उनकी मां की गिरफ्तारी नहीं होगी. आगे की कार्रवाई में पुलिस सपना चौधरी के भाई को जांच में शामिल करेगी और जल्दी ही सुप्रीम कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा.

2018 में हुई थी सपना के भाई की शादी
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के भाई कर्ण चौधरी की शादी साल 2018 में दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में हुई थी. सपना की भाभी के अनुसार शादी के समय उनके परिवार ने काफी दहेज दिया था, लेकिन बाद में ससुराल वालों की तरफ से और दहेज की मांग की जा रही थी.सही नहीं पति कर्ण द्वारा नशे की हालत में मारपीट और यौन उत्पीड़न भी किया गया.

इनपुट- रुस्तम जाखर