Delhi News: दिवाली के मौके पर दिल्ली में पिछले साल की तुलना में 37% बढ़ी शराब की बिक्री
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1956598

Delhi News: दिवाली के मौके पर दिल्ली में पिछले साल की तुलना में 37% बढ़ी शराब की बिक्री

12 नवंबर को देशभर में दीपावली का त्योहार बहुत ही धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. दिल्ली में दिवाली से पहले जमकर शराब की बिक्री (Liquor Sales) हुई है.

Delhi News: दिवाली के मौके पर दिल्ली में पिछले साल की तुलना में 37% बढ़ी शराब की बिक्री

Delhi News: 12 नवंबर को देशभर में दीपावली का त्योहार बहुत ही धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. दिल्ली में दिवाली से पहले जमकर शराब की बिक्री (Liquor Sales) हुई है. बीते साल की तुलना में इस साल शराब की बिक्री में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है, जिसकी जानकारी उत्पाद विभाग (Excise department) ने दी है. 

दिवाली के मौके पर दिल्ली में 37% बढ़ी शराब की बिक्री
दिवाली के मौके पर दिल्ली में शराब की बिक्री में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में त्योहार से पहले पखवाड़े के दौरान बेची गई. जहां बोतलों की औसत संख्या में 37 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई.

15 दिनों में 2.58 करोड़ बोतलें बिकीं
उत्पाद शुल्क विभाग (Excise department) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल दिवाली से दो हफ्ते पहले 2.26 करोड़ से ज्यादा शराब की बोतलें बिकी थीं. वहीं इस साल यानी 2023 में आखिरी 15 दिनों में 2.58 करोड़ बोतलें बिक गईं हैं.

ये भी पढ़ें: Govardhan Puja: 13 या 14 नवंबर कब की जाएगी गोवर्धन पूजा, जानें सही तारीख और मुहूर्त

3 दिन में 17.33 लाख शराब की बोतलें बिकीं
एक्साइज विभाग के मुताबिक 6 नवंबर को 14.25 लाख बोतलें बेची गईं और 7 नवंबर को यह बढ़कर 17.27 लाख बोतलें और 8 नवंबर को 17.33 लाख बोतलें हो गईं. वहीं पिछले साल दिवाली से तीन दिन पहले 13.46 लाख, 15 लाख और 19.39 लाख बोतलें बेची गई थीं.

पिछले साल 12.56 लाख तो इस साल 17.21 लाख रही शराब ब्रिकी की औसत
बता दें कि आंकड़ों के अनुसार पिछले साल दिवाली से पहले दो हफ्ते की अवधि में बिकने वाली बोतलों की औसत संख्या 12.56 लाख थी और इस साल अब तक यह आंकड़ा 17.21 लाख है, यानी 37 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है. वहीं गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार की बिक्री के आंकड़ों की गणना अभी बाकी है. इन तीन दिनों के आंकड़ें आने के बाद देखा जाएगा कि आखिर ये आंकड़ा पिछले साल के मुताबिक कितना उछाल मारता है.