Vrat Tyohar 2023 List: आषाढ़ महीन शुरू हो चुका है और इस हफ्ते आने वाले कुछ खास व्रत और त्योहारों के बारे में बताएंगे, जिससे की आपको फल की प्राप्ति हो सके.
Trending Photos
Weekly Vrat Tyohar 2023: जून का महीन शुरू हो चुका है और आज से यानी 5 जून से हिंदू कैलेंडर के हिसाब से आषाढ़ से शुरुआत होने हो गई है. जेयष्ठ माह की पूर्णिमा के बाद आषाढ़ महीना शुरू होता है. इस महीने कई खास त्योहार आने वाले हैं. इसी कड़ी में हम आपको इस हफ्ते यानी 5 से 11 जून तक के व्रत त्योहार के बारे में बताएंगे.
5 जून 2023 (सोमवार) आषाढ़ शुरू (Ashadha Month Started)
आज यानी 5 जून से आषाढ़ महीने की शुरुआत हो चुकी है. यह महीना भगवान शंकर और श्रीहरि नारायण की पूजा और अराधना के लिए खास होता है. इस महीने में इनकी पूजा और ध्यान लगाने से शुभ और फलदायी होता है. शास्त्रों की मानें इस महीने पूजा करने और व्रत रखने से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. इस महीने पूजा करने सभी परेशानियों का समाधान मिल जाता है और मन को सुख और शांति मिलती है. साथ ही भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ स्नान-दान का खास महत्व होता है.
7 जून 2023 (बुधवार) संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2023)
इस दिन भगवान गणेश की खास पूजा करने का विधान है. साथ ही इस दिन व्रत भी रखा जाता है. ये दिन गणपति को समर्पित करके खास पूजा करके उनका आशीर्वाद लिया जाता है. बता दें कि भगवान गणेश का भी जन्म चतुर्थी के दिन ही हुआ था. इस दिन व्रत रखने से सभी संकष्ट को भगवान गणेश हर लेते हैं, जिससे कि शांति और रीद्धि-सीद्धि की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें: Morning Tips: सुबह उठकर हथेली देखने के साथ जरूर करें ये काम, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
9 जून 2023 (शुक्रवार) पंचक की शुरुआत (June Panchak 2023)
9 जून से पंचक की शुरुआत हो रही है और ये 13 जून को समाप्त होंगे. इन दिनों में शुभ कार्य नहीं करने चाहिएं क्योंकि इनको हिंदू धर्म में अशूभ माना जाता है. इन दिनों में सावधानी बरतने की जरूरत होती है.
10 जून 2023 (शानिवार) आषाढ़ कालाष्टमी (Kalashtmi 2023)
हर हिंदू महीने की शुरू होने के बाद आने वाली अष्टमी को कालाष्टमी कहते हैं. इस दिन शानिवार पड़ रहा है और शनिवार को मां काली की खासतौर पर पूजा की जाती है. वहीं कालाष्टमी को व्रत रखकर भगवान कालभैरव की पूजा की जाती है. इससे ग्रह दोष खत्म होते हैं.