Weekly Rashifal 2024: इन राशियों के लिए खास होने वाला है ये वेलेंटाइन डे वीक, जानें क्या कहता है आपका भाग्य
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2104757

Weekly Rashifal 2024: इन राशियों के लिए खास होने वाला है ये वेलेंटाइन डे वीक, जानें क्या कहता है आपका भाग्य

Weekly Rashifal 2024: फरवरी महीने नया और दूसरा हफ्ता कल से शुरू होने जा रहा है. यह हफ्ता प्यार से जुड़े लोगों के लिए बेहद ही खास होने वाला है. क्योंकि, इस हफ्ते में पूरे देशभर में वेलेंटाइन डे मनाया जाएगा. तो चलिए जानते हैं प्रेमी जोड़ों के लिए ये हफ्ता कैसा होने वाला है.

Weekly Rashifal 2024: इन राशियों के लिए खास होने वाला है ये वेलेंटाइन डे वीक, जानें क्या कहता है आपका भाग्य

Weekly Rashifal 2024: फरवरी महीने नया और दूसरा हफ्ता कल से शुरू होने जा रहा है. इस हफ्ते अपका  पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति कैसी रहने वाली है और इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है, आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए. चलिए जानते हैं साप्ताहिक राशिफल के अनुसार...

मेष राशिफल: इस सप्ताह काम में परेशानियां आने की संभावना बन सकती है. इन दिनों वाद-विवाद से दूर रहें. कार्यक्षेत्र में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है. धार्मिक शुभ कार्य संपन्न होंगे. इसी के साथ काम में प्रगति होगी. उच्च अधिकारियों की ओर से आपके काम की प्रशंसा होगी.  नौकरी में किए गए प्रयास सफल होंगे. सप्ताह के अंत में मन विचलित रह सकता है. मगर एक यात्रा से सब ठीक हो सकता है.

वृषभ राशिफल: इस सप्ताह व्यापार में लाभ की स्थिति अच्छी बनेगी. जीवनसाथी से चल रहे मतभेद हमेशा के लिए दूर करने के लिए ये हफ्ता अच्छा साबित होने वाला है. स्वास्थ्य संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इन दिनों आलस्य से बचें, वरना... कोई बड़ा नुकसान उठा सकते हैं. कार्यक्षेत्र से जुड़ी किसी यात्रा पर जा सकते हैं. दोस्तों तथा परिवार वालों के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा.

मिथुन राशिफल: इस सप्ताह नौकरी कर रहे जातकों को अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित कोई अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है. व्यापार से जुड़े लोगों को साझेदारों के साथ संबंध इन दिनों परेशान कर सकता है. वैवाहिक जीवन में कुछ खटास आ सकती है.

कर्क राशिफल: इस सप्ताह आप मनोरंजन अथवा घूमने-फिरने की तरफ अधिक ध्यान दे सकते हैं. इसी के साथ इस हफ्ते में आप अपनी सुख सुविधाओं पर खर्च कर सकते हैं. छात्रों तथा उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे जातकों के लिए यह हफ्ता कई उपलब्धियों भरा हो सकता है. हफ्ते के अंत में स्वास्थ्य खराब हो सकता है. कार्यक्षेत्र में शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है.

सिंह राशिफल: इस सप्ताह आपको किसी कार्य के लिए प्रशंसा मिल सकती है, इससे आपकी छवि समाज में और कार्यक्षेत्र में अच्छी होगी. इसके चलते आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. व्यापार से जुड़े लोगों को अच्छे लाभ प्राप्त हो सकते हैं. नए जॉब ऑफर की प्राप्ति हो सकती है.

कन्या राशिफल: इस सप्ताह आपके पराक्रम में वृद्धि होगी तथा समाज में मान-सम्मान बढ़ सकता है. आपके आसपास के लोग आपसे सलाह मशव‍रा कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन मधुर बना रहेगा. गलत तरीके से धन की प्राप्ति हो सकती है. जो आगे चलकर नुकसान पहुंचा सकती है.

तुला राशिफल: इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी. आपके सभी कार्य आसानी से पूर्ण होते जायेंगे. पारिवारिक सहयोग तथा खुशी का वातावरण बनेगा. भाई-बहनों को लेकर स्थिति कुछ विपरीत हो सकती है. अगर किसी प्रकार का धन अटका हुआ है, तो इस हफ्ते उसके प्राप्ति के अच्छे योग हैं. कार्यक्षेत्र में स्थिति ठीक-ठाक बनी रहेगी. मन में नकारात्मक विचारों को पनपने न दें.

वृश्चिक राशिफल: इस सप्ताह भाग्य का साथ होने से कार्य में प्रगति आएगी, वहीं स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा. व्यवसाय में वृद्धि होगी तथा लाभजनक स्थिति बनेगी. नौकरीपेशा वाले लोग भी लाभान्वित होंगे. शत्रु वर्ग पर प्रभाव बना रहेगा. धन के आगमन के अच्छे योग हैं. अपने पराक्रम से कई कार्य हल करेंगे. कोई बड़ी व्यवसायिक डील होने से खुशी प्राप्त होगी. विवाह हेतु प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं, तथा वैवाहिक जीवन में मधुरता बढ़ेगी.

धनु राशिफल: इस सप्ताह धनलाभ वाला हो सकता है. व्यर्थ के खर्चे आपको परेशान कर सकते हैं. यात्राओं के कारण स्वास्थ्य खराब रह सकता है तथा कुछ समय के लिए घर-परिवार से दूर हो सकते हैं. रुके कार्य संपन्न होंगे. मार्केटिंग फील्ड से संबंधित लोगों को अपनी वाणी के प्रभाव से फायदा प्राप्त हो सकता है. मुख से संबंधित कोई रोग परेशान कर सकता है. लोग आपकी सलाह लेंगे और उस पर अमल करेंगे.

मकर राशिफल: इस सप्ताह की शुरुआत लाभ देने वाली रह सकती है. धनलाभ के योग बने रहेंगे. कोई कानूनी मामला परेशानी खड़ी कर सकता है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. जीवनसाथी तथा व्यवसायिक लोगों से मतभेद संभव है. मन में किसी के लिए गलत विचार न लायें. नौकरी वर्ग को फायदा प्राप्त होगा।

कुंभ राशिफल: इस सप्ताह नौकरी पेशा में कार्यरत जातकों को अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती हैं, साथ ही प्रमोशन तथा नए जॉब ऑफर की प्राप्ति के योग बन सकते हैं. सुखों में बढ़ोतरी हो सकती है. धन लाभ के योग बनते बिगड़ते रहेंगे. संतान से कष्ट संभव हो सकता है. बड़े भाईयों से मतभेद संभव है. बात करते समय अपनी भाषा पर ध्यान दें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मांसपेशियों में खिंचाव हो सकता है.

मीन राशिफल: इस सप्ताह की शुरुआत से ही भाग्य का सहयोग आपके साथ रहेगा. नौकरी तथा व्यवसाय कर रहे जातकों के लिए यह हफ्ता अच्छा साबित हो सकता है. धार्मिक यात्रा के योग बनेंगे. व्यापार में सफलता के योग तथा कुछ नया करेंगे. रुके धन की प्राप्ति हो सकती है. पेट से संबंधित कोई विकार हो सकता है.