Aaj Ka Rashifal: सूर्य ग्रहण के दिन क्या कहते हैं सभी 12 राशियों के सितारें, आइए जानते हैं
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1660000

Aaj Ka Rashifal: सूर्य ग्रहण के दिन क्या कहते हैं सभी 12 राशियों के सितारें, आइए जानते हैं

Aaj Ka Rashifal Surya Grahan: सूर्य ग्रहण के दिन किस राशि का दिन कैसा रहेगा आइए जानते हैं. 

Aaj Ka Rashifal: सूर्य ग्रहण के दिन क्या कहते हैं सभी 12 राशियों के सितारें, आइए जानते हैं

Aaj Ka Rashifal 20 April 2023: आज वीरवार यानी 20 अप्रैल का दिन और साथ ही आज सूर्य ग्रहण भी है जो सुबह 7 बजे से दोपहर 12:29 तक रहेगा. ऐसे में सभी 12 राशियों को इन बातों का ध्यान रखान होगा. 

मेष राशि (Aries)- आज मेष राशि के लोगों का दिन अच्छा रहेगा. आज आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. बिना डरे और सभी परेशानियों का सामना करते हुए कामों को समय से पूरा करेंगे. किसी भी तरह की परेशानी आगे से चलकर खूद मोल न लें. मुश्किल में पड़ सकते हैं. 

वृषभ राशि (Taurus)- आज वृषभ राशि के लोगों का दिन सामान्य रहने वाला है. आज आपकी सेहत खराब रहेगी. इसलिए खाने-पीने पर ध्यान दे और डॉक्टर की सलाह जरूर लें. वहीं खर्चें बढ़ेंगे और शुरुआत आपकी दवाईयों से हो सकती है. वहीं आपके घूमने जाने की भी प्लानिंग हो सकती है. 

मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि के लोग आज परेशान रहेंगे. जिससे कि वो अपने आप को अकेले रखने की कोशिश करेंगे और साथ ही तनाव में रहेंगे. काम को लेकर परेशानी भी आ सकती है, जिसका आप अपनी सूझबूझ से सामना करना होगा. 

कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि के लोगों का दिन आज सामान्य रहेगा. आज आपकी या किसी चाहने वाले या किसी करीबी की सेहत खराब हो सकती है. परिवार में खुशियों का मौका आएगा, जिससे आपको खुशी महसूस होगी. 

सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि के जातकों को भी सेहत को लेकर परेशानी हो सकती है और खास पेट या खाना न पचने को लेकर परेशानी का सामना कर सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को काम में कामयाबी मिल सकती है, जिससे कि आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. 

कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि के लोगों को आज सावधान रहने की जरूरत है. आज आप किसी पर भरोसा करने की गलती न करें. साथ ही किसी से भी अपनी नीजि बातें शेयर न करें, ऐसा करने से कोई इसको कोई आपके खिलाफ इस्तेमाल कर सकता है. 

तुला राशि (Libra)- तुला राशि के लोग आज परेशानी रहेंगे. आपको अपनी मानसिक हेल्थ पर ध्यान देने की जरूरत है और साथ ही छोटी-छोटी बातों को सोचना बंद करें. आज आप किसी प्रॉप्टी या किसी बिजनेस में निवेश करने की सोच सकते हैं, जिससे की लाभ मिलेगा. 

वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि के जातकों को भी पेच से संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. काम की जगह पर नए मौके मिलेंगे, जिनको बिल्कुल भी न गवाएं. परिवार का साथ मिलेगा और घर में खुशियां आएंगी. 

धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि के लोगों को आज अपनी सेहत का खास ख्याल रखना होगा और साथ गर्मी से अपने आप को बचाना होगा. आज आपको घर में ही रहने की जरूरत है, क्योंकि घर में आज किसी को आपकी जरूरत पड़ सकती है. 

मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि के जातकों को आज काम को लेकर तनाव हो सकता है. इससे बचने के लिए योग का सहारा लें. ऐसा करने से मन को शांति मिलेगी और साथ ही दिमाग और मन हल्का होगा. 

कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि के लोग भी आज अपने पेट का खास ख्याल दें. गर्मी से पेट में गरड़बड़ी होने और शरीर में पानी की कमी हो सकती है. इतना ही खांसी, जुखाम, बुखार होने की संभावना है. 

मीन राशि (Pisces)- मीन राशि के लोगों की सेहत आज अच्छी रहेगी. खाना-पीना और समय से दवा जरूर लें. साथ ही ऑफिस में लोगों से मिल-जुलकर रहें, जिससे की आप और आपके काम को मान-सम्मान मिल सके.