Sun Transit In Kumbh: 13 फरवरी से शुरू होंगे इन 3 राशियों के अच्छे दिन, करियर को मिलेगी एक नई उड़ान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2090444

Sun Transit In Kumbh: 13 फरवरी से शुरू होंगे इन 3 राशियों के अच्छे दिन, करियर को मिलेगी एक नई उड़ान

Sun Transit In Kumbh: 13 फरवरी को सूर्य देव कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसका असर अब सभी राशियों के जीवन पर देखने को मिलने वाला है. मगर ये 3 राशियां ऐसी हैं, जिनका भाग्य तारों की तरह चमकने वाला है. तो चलिए जानते हैं कि ये लकी राशियां कौन सी हैं...

Sun Transit In Kumbh: 13 फरवरी से शुरू होंगे इन 3 राशियों के अच्छे दिन, करियर को मिलेगी एक नई उड़ान

Sun Transit In Kumbh: हिंदू धर्म के अनुसार, सूर्यदेव मान- सम्मान, प्रतिष्ठा, आत्मविश्वास, सरकारी नौकरी, राजनीति और पिता के कारक हैं. इसी के साथ सूर्यदेव सिंह राशि के भी स्वामी माने जाते हैं. सूर्य देव 1 राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने के लिए 1 माह का समय लगाते हैं. ज्योतिष के अनुसार, 13 फरवरी को सूर्य देव कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसका असर अब सभी राशियों के जीवन पर देखने को मिलने वाला है. मगर ये 3 राशियां ऐसी हैं, जिनका भाग्य तारों की तरह चमकने वाला है. तो चलिए जानते हैं कि ये लकी राशियां कौन सी हैं...

सिंह राशिफल (Leo Zodiac)

सिंह राशि वाले लोगों के लिए सूर्य देव का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित होने वाला है. यह समय शादीशुदा लोगों के लिए शानदार साबित होने वाला है. क्योंकि, उनका यह समय जीवनसाथी के साथ अच्छा व्यतीत होने वाला है. इसी के साथ कड़ी मेहनत के बाद सिंह राशि वाले सभी जातकों को करियर में बड़ी सफलता जरूर मिलेगी. नौकरी में किसी तरह का कोई बड़ा बदलाव आपकी किस्मत पलट सकता है. ज्योतिष के अनुसार, सूर्य देव आपकी राशि में सप्तम भाव में भ्रमण करने जा रहे हैं. इसी के साथ सूर्य देव आपकी राशि के स्वामी हैं.

ये भी पढ़ेंः Mangal Transit In Makar: ठीक 5 दिन बाद इन 3 राशियों को मिलेंगे ये बड़े लाभ, ग्रहों के सेनापति के गोचर से जाग उठेगी सोई किस्मत

मकर राशिफल (Makar Zodiac)

मकर राशि वाले जातकों के लिए सूर्य देव का राशि परिवर्तन बेहत ही खास होने वाला है. सूर्य देव के इस राशि परिवर्तन से आपकी आय में बड़ा इजाफा होने वाला है. इसी के साथ अगर आप इन दिनों किसी व्यापार में पैसा निवेश करने का मन बना रहे हैं तो ये योजना आपकी सफल हो सकती है और आने वाले दिनों में इस निवेश से आपको बड़ा लाभ मिलने वाला है. ज्योतिष के अनुसार, सूर्य देव आपकी राशि से अष्टम भाव के स्वामी हैं. सूर्य देव आपकी गोचर कुंडली के इनकम और लाभ भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Sun Transit: ठीक एक माह बाद इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, पैसे की होगी जमकर वर्षा

वृष राशिफल (Taurus Zodiac)

वृषभ राशि वाले जातकों के लिए सूर्य देव का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित होने वाला है. अगर आप किसी व्यापार से जुड़ना चाहते हैं तो आपको इन दिनों अच्छा लाभ होने वाला है. करियर में आपको बड़ी तरक्की मिलने के योग बन रहे हैं. इसी के साथ अगर आपका पैसा किसी और के पास अटका हुआ है तो वो आपको इन दिनों वापस मिलने की उम्मीद है. नौकरी करने वाले लोगों को कार्यक्षेत्र में कोई नई, जिम्मेदारी मिल सकती है. इतना ही नहीं मनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है. ज्योतिष के अनुसार, सूर्य देव का गोचर कर्म भाव पर होने वाला है.