Shani Nakshatra Parivartan: हिंदू धर्म में दिपावली के त्योहार का विशेष महत्व माना जाता है. हर साल कार्तिक महीने के अमावस्या तिथि के दिन ये त्योहार मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन खुद मां लक्ष्मी अपने भक्तों को आशीर्वाद देने उनके घर पधारती हैं. मां लक्ष्मी के आगमन से पहले लोग अपने घर की साफ-सफाई करते हैं और दिवाली के दिन घर में दीपक जलाकर मां का स्वागत किया जाता है. इस साल 15 अक्टूबर को शनि देव नक्षत्र परिवर्तन करेंगे और 04 नवंबर को सीधी चाल में वापस आएंगे, जो कुछ राशियों के लिए बेहद लकी साबित होने वाला है. जानते हैं उन राशियों के नाम...
शनि देव के नक्षत्र परिवर्तन के बाद सीधी चाल में वापस आने से मेष राशि के जातकों की चांदी होने वाली है, आपको अचानक से धन लाभ हो सकता है. पैसों से संबंधित सभी प्रकार की परेशानियों का इस महीने समाधान होगा. निवेश की लिए भी ये समय काफी अच्छा रहने वाला है.
शनि देव के सीधी चाल में वापस आने से वृष राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकती है, व्यापारी वर्ग को भी मुनाफा होने के योग है. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
शनि देव के सीधी चाल मिथुन राशि के जातकों को तरक्की दिलाएगी, पैसे और नौकरी से संबंधित सभी प्रकार की परेशानियां दूर होंगी. शादी-विवाह की योजना बना रहे लोगों के रिश्ते की बात आगे बढ़ सकती है. मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी.
शनि का मार्गी अवस्था में वापस आना कन्या राशि के लिए के लिए लाभदायक सिद्ध होगा, व्यापार में उम्मीद से ज्यादा मुनाफा मिलने के योग हैं. नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को अच्छा ऑप्शन मिलेगा. नया मकान, वाहन खरीदने पर विचार कर सकते हैं.
धनु राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीने बेहद खास रहने वाला है, मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी. मां के आशीर्वाद से पैसों से संबंधित सभी प्रकार की परेशानियां दूर होंगी. रुका हुआ धन वापस मिलेगा, साथ ही निवेश के लिए ये समय अच्छा रहने वाला है.
इस आर्टिकल में दी गई जानकारी और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. ZEE MEDIA इनकी पुष्टि नहीं करता है.