Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2071233
photoDetails0hindi

Ram Mandir Latest Photos: 114 कलश के जल से कराया गया रामलला को स्नान, अयोध्या से सामने आईं तस्वीरें

Ayodhya Shree Ram Photos: आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसके अनुष्ठान की शुरुआत16 जनवरी से हुई. अनुष्ठान के छठे दिन देवताओं को114 कलशों के विभिन्न औषधीय जल से स्नान कराया गया. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा रामलला की बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की गई हैं. 

1/5

आज PM  नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे, जिसकी शुभ मुहूर्त 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से शुरू होगा और 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा. शुभ मुहूर्त केवल 84 सेकंड का है. 

2/5

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या से श्री राम की नई तस्वीरें सामने आई हैं, इन तस्वीरों में रामलला को 114 कलशों के विभिन्न औषधीय जल से स्नान कराया जा रहा है. 

3/5

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, 'अनुष्ठान के छठे दिन श्री रामलला सरकार प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में आज स्थापित देवताओं की दैनिक पूजा, हवन, पारायण आदि, सुबह माधवाधीनास, 114 कलशों के विभिन्न औषधीय जल से मूर्ति का स्नान, महापूजा, उत्सवमूर्ति, शयाधिनास, तत्त्वन्यास, महान्यास आदिन्यस, शांतिका की प्रसादपरिक्रमा -पौष्टिक-अघोर होम, व्याहृति होम, रात्रिजागरण, शयनपूजा और आरती हुई.'

4/5

प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन की शुरुआत आज सुबह 10 बजे से होगी. अलग-अलग राज्यों से आए कलाकार 50 से ज्यादा वाद्ययंत्र बजाएंगे. यह कार्यक्रम 2 घंटे तक चलेगा.

5/5

PM मोदी सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 12 बजे के बाद प्राण प्रतिष्ठा की पूजा प्रारंभ करेंगे.