Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा पर व्रत रखने और स्नान-दान करने से इन 10 पापों से मिलेगा छुटकारा, जानें डेट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1700144

Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा पर व्रत रखने और स्नान-दान करने से इन 10 पापों से मिलेगा छुटकारा, जानें डेट

Ganga Dussehra 2023 Date: शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा पर व्रत रखने और स्नान दान करने से दस तरह के पापों से छुटकारा मिल जाता है. 

Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा पर व्रत रखने और स्नान-दान करने से इन 10 पापों से मिलेगा छुटकारा, जानें डेट

Ganga Dussehra 2023: हर साल ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. हर साल इस दिन मां गंगा की खास पूजा की जाती है और ये दिन इनको समर्पित किया जाता है. बता दें कि इस दिन ही मां गंगा का धरती पर अवतार हुआ था. इस दिन स्नान, दान और व्रत रखने का खास माना जाता है. इस दिन स्नान, दान और व्रत रखने से सारे पापों का नाश हो जाता है और मनचाहे फल की प्राप्ति होती है.

गंगा दशहरा पर स्नान दान करने से 10 बड़े पापों से मिलेगा छुटकारा 
इस दिन मां गंगा के साथ भगवान विष्णु, भोलेनाथ, ब्रम्हा, सूर्य, राजा भगीरथ और हिमालय की भी पूजा की जाती है. इस कहा जाता है कि इस दिन स्नान दान करने से कभी माफ न किए जाने वाले पापों से छुटकारा मिल जाता है. तो चलिए जानते है की आखिर किस दिन है यह शुभ पर्व और क्या है इस दिन पूजा करने कर का महत्व. यह भी बताएंगे की इस दिन पूजा करने का shi समय क्या रहने वाला है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Best Street Food: इन जगहों पर लगी रहती है खाने वालों की भीड़, जहां मिलता है दिल्ली का फेमस स्ट्रीट फूड

ये भी पढ़ें:  Shani Jayanti 2023: इन 3 राशि के लिए फलदायी होने वाली है शानि जयंति, खास योग से इन कामों में मिलेगी सफलता

गंगा दशहरा 2023 डेट (Ganga Dussehra 2023 Date)
इस साल के आखिरी बड़े मंगल को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाएगा. यानी 30 मई को गंगा दशहरा पर स्नान दान और खास पूजा करने का योग बन रहा है.

गंगा दशहरा 2023 शुभ मुहूर्त (Ganga Dussehra 2023 Shubh Muhurat)
शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि शुरू 29 मई  सुबह 11.49 30 मई 2023 को शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि समाप्त 01.07 
गंगा दशहरा 30 मई को मनाया जाएगा.
स्नान-दान शुभ मुहूर्त  - सुबह 04.03 - सुबह 04.43

गंगा दशहरा पूजा महत्व (Ganga Dussehra Puja Importance)
इस दिन गंगा स्नान करने से दस तरह के पापों का नाश होता है, इसलिए इसे गंगा दशहरा कहते हैं. 
मान्यता है की इन दस पापों में से 3 दैहिक पाप जैसे हिंसा, कड़वा बोलना, बिना मंजूरी के दूसरे की चीज लेना, वहीं 4 पाप वो हैं जो लोग दूसरों को अपनी वाणी से देते हैं जैसे झूठ बोलना, दूसरों की निंदा करना आदि. आखिरी में आते हैं 3 ऐसे पाप जो मानसिक रूप से दूसरों को दिए जाते हैं.