Chhath Puja 2023: छठ पूजा के दिन दिल्ली में ड्राई-डे घोषित, वर्ल्ड कप फाइनल के दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1964101

Chhath Puja 2023: छठ पूजा के दिन दिल्ली में ड्राई-डे घोषित, वर्ल्ड कप फाइनल के दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

Chhath Puja Dry Day in Delhi: दिल्ली सरकार ने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर 19 नवंबर को शहर में ड्राई डे मनाया जाएगा. यह फैसला भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप मैच से पहले भी आया है.

Chhath Puja 2023: छठ पूजा के दिन दिल्ली में ड्राई-डे घोषित, वर्ल्ड कप फाइनल के दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

Delhi Chhath Puja Dry Day: आज से छठ पूजा के उत्सव की  शुरुआत हो गई है. इसी कड़ी में आज दिल्ली उत्पाद शुल्क आयुक्त (Delhi Excise Commissioner) ने रविवार यानी 19 नवंबर को राजधानी दिल्ली में ड्राई डे घोषित करने का आदेश जारी किया है.

दिल्ली उत्पाद शुल्क 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसरण में यह आदेश दिया गया है कि 19 नवंबर को दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सभी एल-1, एल1एफ, एल-2 के ड्राई डे के रूप में मनाया जाएगा. एल-3, एल-4, एल-5, एल-6, एल-6एफजी, एल-6एफई, एल-8, एल-9, एल-10, एल-11, एल-14, एल-18, एल- 23, L-23F, L-25, L-26, L-31, L-32, L-33, L-34 और L-35 आबकारी विभाग के लाइसेंसधारी और दिल्ली में स्थित अफीम की दुकानें. 

ये भी पढ़ें: Haryana News: बदलते मौसम के चलते इस जिले के स्कूल टाइमिंग में हुए बदलाव, जानें समय

साथ ही आदेश में बताया कि उपरोक्त सूची में किए गए किसी भी बदलाव के कारण लाइसेंसधारी किसी भी मुआवजे के हकदार नहीं होंगे. सभी लाइसेंसधारियों को इस आदेश को अपने लाइसेंस प्राप्त परिसर में कुछ विशिष्ट स्थान पर प्रदर्शित करना होगा. लाइसेंसधारी के व्यावसायिक परिसर को शुष्क दिवस पर बंद रखा जाएगा. 

बता दें कि छठ पूजा बिहार और पूर्वांचल में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है जिसकी चहलपहल दिल्ली में भी खूब देखी जाती है. छठ पूजा में उगते और ढ़लते सूर्य देव की पूजा की जाती है. इस अवसर पर व्रत भी रखा जाता है, जिसकी अवधी कुल 36 घंटे की होती है. यह सबसे कठिन वर्तों में से एक माना जाता है.