Chhath Puja 2023: 17 या 18 कब है छठ पूजा, जानें नहाय-खाय से सूर्यदेव को अर्घ्य देने का पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1948901

Chhath Puja 2023: 17 या 18 कब है छठ पूजा, जानें नहाय-खाय से सूर्यदेव को अर्घ्य देने का पूरा शेड्यूल

Chhath Puja 2023 Kab Hai: छठ का पर्व 17 नवंबर 2023 से शुरू होगा. पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना पूजा,तीसरे दिन संध्याकालीन या अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य और चौथे दिन उषा अर्घ्य या उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हो जाता है. आइए आपको इसका पूरा शेड्यूल के बारे में बताते हैं. 

Chhath Puja 2023: 17 या 18 कब है छठ पूजा, जानें नहाय-खाय से सूर्यदेव को अर्घ्य देने का पूरा शेड्यूल

Chhath Puja 2023 Date: हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा का महापर्व मनाया जाता है. जो कि बिहार और पूर्वांचल में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.  छठ पूजा में सूर्य देव की पूजा की जाती है. छठ पूजा के महापर्व पर व्रत रखा जाता है, जिसे सबसे कठिन वर्तों में से एक माना जाता है. छठ में कुल 36 घंटे का व्रत रखना होता है.

Chhath Puja 2023 Importance
बता दें कि चार दिनों तक मनाया जाने वाला छठ का महापर्व इस साल 17 नवंबर 2023 से शुरू होगा और 20 नवंबर को समाप्त हो जाएगा. छठ में सूर्य देव की उपासना की जाती है. छठ पूजा का व्रत संतान और सुहाग  के लिए रखा जाता है, जिससे कि उनकी लंबी उम्र रहे, सेहत और घर में सुख-समृद्धि व उन्नति के लिए रखा जाता है.

Chhath Puja 2023 Schedule
छठ का पर्व में पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना पूजा,तीसरे दिन संध्याकालीन या अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य और चौथे दिन उषा अर्घ्य या उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हो जाता है. आइए आपको इसका पूरा शेड्यूल के बारे में बताते हैं. 

ये भी पढ़ें: Good Morning Tips: सुबह उठकर क्यों चढ़ाते सूर्य देव को जल, जानें इसके फायदे और मंत्र

Chhath Puja 2023 1st Day Nahay khay Date
1. छठ के पहले दिन की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. इस दिन छठ का प्रसाद तैयार किया जाता है. इस साल नहाय-खाय 17 नवंबर 2023 को है. 

Chhath Puja 2023 2nd Day Kharna Date
2.  छठ के दूसरे दिन खरना की पूजा होती है. इस दिन खीर पूड़ी बनाया जाता है. इसी प्रसाद को खाकर 36 घंटे के व्रत शुरू किया जाता है. खरना की पूजा 18 नवंबर 2023 को होगी.

Chhath Puja 2023 3rd Day Surya Arghya
3. छठ के तीसरे दिन डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है. घर के सभी लोग नदी, सरोवर या तालाब पर शाम को परिवार के साथ सूर्य देव की पूजा करने का परंपरा है. छठ में डूबते सूरज को अर्घ्य 19 नवंबर 2023 की शाम को दिया जाएगा.

Chhath Puja 2023 4th Day Surya Arghya
4. छठ के चौथे दिन उषा अर्घ्य यानी उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है. इस दिन सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण किया जाता है. सूरज को अर्घ्य 20 नवंबर 2023 को दिया  जाएगा.