Chaitra Navratri 2024: घोड़े पर सवार हैं मां दुर्गा! नोट करें डेट, इस दिन से शुरू होंगे नवरात्रि, जानें घटस्थापना, मुहूर्त और पूजा अनुष्ठान
Advertisement

Chaitra Navratri 2024: घोड़े पर सवार हैं मां दुर्गा! नोट करें डेट, इस दिन से शुरू होंगे नवरात्रि, जानें घटस्थापना, मुहूर्त और पूजा अनुष्ठान

Chaitra Navratri 2024: पौराणिक कथा के अनुसार, चैत्र और शारदीय नवरात्रि को गृहस्थ लोगों के काफी शुभ माने जाते है. दुनियाभर में नवरात्रि का त्योहार बढ़ें ही धूमधाम के साथ मनाएं जाते हैं. नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है. तो चलिए जानते हैं कि इस साल चैत्र नवरात्रि कब से आरंभ होने जा रहे हैं और साथ ही जानते हैं घटस्थापना, शुभ मुहूर्त और महत्व...

Chaitra Navratri 2024: घोड़े पर सवार हैं मां दुर्गा! नोट करें डेट, इस दिन से शुरू होंगे नवरात्रि, जानें घटस्थापना, मुहूर्त और पूजा अनुष्ठान

Chaitra Navratri 2024: हिंदू धर्म के अनुसार, साल में 4 नवरात्रि के व्रत रखें जाते हैं. इनमें से दो गुप्त नवरात्रि है और 2 शारदीय और चैत्र नवरात्रि है. पौराणिक कथा के अनुसार, गुप्त नवरात्रि को तंत्र साधा के बेहद ही शुभ माना जाता है. तो वहीं, चैत्र और शारदीय नवरात्रि को गृहस्थ लोगों के काफी शुभ माना जाता है.

ज्योतिष के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि शुरू होते हैं. दुनियाभर में नवरात्रि का त्योहार बढ़ें ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है. तो चलिए जानते हैं कि इस साल चैत्र नवरात्रि कब से आरंभ होने जा रहे हैं और साथ ही जानते हैं घटस्थापना, शुभ मुहूर्त और महत्व...

ये भी पढ़ेंः Shukra Transit 2024: 7 मार्च को ये 3 राशियां हो जाएंगी मालामाल, इस ग्रह की चाल से करियर को मिलेगी नई उड़ान

इस दिन से आरंभ होंगे चैत्र नवरात्रि

ज्योतिष के अनुसार, चैत्र मास की प्रतिपदा 8 अप्रैल, 2024 रात 11 बजकर 50 मिनट से शुरू होंगे और 9 अप्रैल रात 8 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होंगे. इसका मतलब चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं जो 18 अप्रैल को खत्म होंगे.

नवरात्रि घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

घटस्थापना शुभ मुहूर्त- 9 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 11 मिनट से लेकर 10 बजकर 23 मिनट तक रहेगा.

अभिजीत मुहूर्त- 9 मार्च दोपहर 12 बजकर 3 मिनट से लेकर 12 बजकर 54 मिनट तक रहने वाला है.

चैत्र नवरात्रि का महत्व

हिंदू के अनुसार, नवरात्रि के दौरान मां भगवती और उनके नौ स्वरूपों की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करने विधान माना गया है. कहते हैं कि मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना करने से भक्तों को हर कष्ट से हमेशा के लिए निजात मिल जाती है. इतना ही नहीं घर में हमेशा खुशहाली का माहौल बना रहता है.

ये भी पढ़ेंः Grah Gochar 2024: मार्च में ये ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, इन राशियों के जीवन में होगा 'महापरिवर्तन', पूरे साल खुशियों से भरा रहेगा जीवन

नवरात्रि में मां दुर्गा के इन अवतारों की पूजा

चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. नौ दिनों तक शैलपुत्री,  ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि और मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.

चैत्र नवरात्रि कैलेंडर

पहला नवरात्रि- 9 अप्रैल 2024, मंगलवार को मां शैलपुत्री पूजा के साथ घटस्थापना

दूसरा नवरात्रि- 10 अप्रैल 2024, बुधवार को मां ब्रह्मचारिणी पूजा की पूजा की ताजी है.

तीसरा नवरात्रि- 11 अप्रैल 2024, गुरुवार को मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है.

चौथा नवरात्रि- 12 अप्रैल 2024, शुक्रवार को मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है.

पांचवां नवरात्रि- 13 अप्रैल 2024, शनिवार को मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है.

छठा नवरात्रि- 14 अप्रैल 2024, रविवार को मां कात्यायनी की पूजा की जाती है.

सातवां नवरात्रि- 15 अप्रैल 2024, सोमवार को मां कालरात्रि की पूजा की जाती है.

आठवां नवरात्रि- 16 अप्रैल 2024, मंगलवार को मां महागौरी और दुर्गा महा अष्टमी की पूजा की जाती है.

नौवां नवरात्रि- 17 अप्रैल 2024, बुधवार को मां सिद्धिदात्री पूजा, महा नवमी और रामनवमी की पूजा की जाती है.

दसवां दिन नवरात्रि- 18 अप्रैल 2024, गुरुवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन किया जाता है.

Trending news