Aaj Ka Rashifal: हनुमान जी की कृपा से इन 5 राशि के जातकों का दिन रहेगा शानदार, जानें सभी का राशिफल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1735295

Aaj Ka Rashifal: हनुमान जी की कृपा से इन 5 राशि के जातकों का दिन रहेगा शानदार, जानें सभी का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 13 June 2023: आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है तो वहीं कुछ राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है. जानते हैं सभी का आज का राशिफल.

Aaj Ka Rashifal: हनुमान जी की कृपा से इन 5 राशि के जातकों का दिन रहेगा शानदार, जानें सभी का राशिफल

Aaj Ka Rashifal: आज आषाढ़ महीने के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और दिन मंगलवार है, सुबह 9 बजकर 30 मिनट के बाद एकादशी तिथि शुरू हो जाएगी. हर दिन ग्रह-नक्षत्रों की चाल में बदलाव का असर सभी राशियों पर भी देखने को मिलता है. आज का दिन कुछ राशियों के लिए अच्छा रहने वाला है तो वहीं कुछ राशि के जातकों को विशेष सावधानी रखनी होगी. जानते हैं सभी का आज का राशिफल.

मेष राशि (Aries)
मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है. लंबे समय से जिस काम को करने की योजना बना रहे थे वो आज पूरा होगा. आपकी सफलता को देखकर कुछ लोगों को जलन हो सकती है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. 

वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा, काफी समय से चली आ रही काम की अधिकता कम होगी. आपकी मधुर वाणी की वजह से हर जगह सम्मान मिलेगा. आज के दिन कोई भी बड़ा डिसीजन लेने से बचें, बहुत जरूरी होने पर बड़ों की सलाह लेकर काम करें. 

मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. किसी करीबी से मुलाकात हो सकती है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है. किसी भी काम को जल्दबाजी में करने से बचें. निवेश के लिए समय उचित नहीं है.  

कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के लोगों का आज का दिन अच्छा रहेगा. अगर आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो आज का दिन काफी अच्छा है. व्यापारी वर्ग को आज फायदा हो सकता है. परिवार की जरूरतों पर खर्च करेंगे. 

सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. किसी जरूरी काम की शुरुआत कर सकते हैं. आज के दिन आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, रुका हुआ पैसा भी मिल सकता है. खर्च की भी अधिकता रहेगी, सोच-विचार कर खर्च करें. 

कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है. कई दिनों से घर के किसी सदस्य के बीच चल रहा मतभेद आज दूर होगा. व्यापार के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. किसी दूसरे व्यक्ति के विवाद में उलझने से बचें. 

तुला राशि (Libra)
तुला राशि के लोगों का आज का दिन अच्छा रहेगा. नौकरीपेशा लोग अपने काम को समय से पूरा कर पाएंगे, जिससे उनके सीनियर खुश होंगे. आज आप जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे. पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें. 

वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आज आपको सितारों का साथ मिलेगा. घर के लोगों के बीच चल रहे विवाद खत्म होंगे. किसी भी जरूरी काम को आज के दिन टालने से बचें, वरना नुकसान हो सकता है. काफी दिनों से चली आ रही सेहत संबंधी समस्याएं आज दूर होंगी.

धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है,आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. आज आप किसी नए वाहन को खरीदने की योजना बना सकते हैं, नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. माता-पिता की सेहत बिगड़ सकती है. 
 
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. नौकरीपेशा लोग अपने सीनियर्स की हेल्प से काम पूरा करेंगे. प्रॉपर्टी संबंधी अगर कोई काम लंबे समय से रुका है तो आज वह पूरा हो सकता है. परिवार के लोगों के साथ रिश्ते बेहतर होंगे, कहीं घूमने जा सकते हैं. 

कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. नौकरीपेशा लोग अपने काम के प्रति एकाग्र रहकर काम समय से पूरा कर पाएंगे. घर में किसी मेहमान के आगमन से घर का माहौल बेहतर होगा. आज के दिन अपने गुस्से पर काबू रखें, विवाद हो सकता है. 

मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. काम की अधिकता रह सकती है, साथ ही उसका सकारात्मक परिणाम भी मिलेगा. मानसिक शांति रहेगी. किसी से भी पैसे का लेन-देन करने से बचें.