यमुना में नहाने गए चार युवक हुए लापता, जब तलाशे गए तो मिले तीन के शव
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1249326

यमुना में नहाने गए चार युवक हुए लापता, जब तलाशे गए तो मिले तीन के शव

गर्मी से छुटकारा पाने के लिए युवक पानी में उतरे थे, लेकिन जब काफी समय बाद उनका पता नहीं चला तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. रातभर चली तलाश के बाद अब तक चौथे युवक नहीं चल पाया है. 

यमुना में नहाने गए चार युवक हुए लापता, जब तलाशे गए तो मिले तीन के शव

नई दिल्ली: बुराड़ी थाना क्षेत्र में यमुना नदी में नहाने गए 4 युवक डूब गए. काफी मशक्कत के बाद तीन शव निकाल लिए गए, जबकि चौथे युवक की तलाश जारी है. लगातार पड़ रही गर्मी से छुटकारा पाने के लिए आए थे यमुना में नहाने के लिए. यमुना में पानी का स्तर पिछले दिनों में काफी बढ़ा है. बताया गया है गहराई का अंदाजा नहीं मिलने के चलते यह हादसा हो गया. बुराड़ी थाना पुलिस ने तीनों लड़के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: बिल्डर लोगों को फसाकर लूटता रहा, GDA अपनी आंख मूंदे तमाशा देखता रहा

यूपी के लोनी इलाके के रहने वाले चार युवक यमुना में नहाने के लिए कह कर गए थे. हादसा कल हुआ था. दोपहर डेढ़ बजे से देर शाम तक जब कोई भी घर नहीं पहुंचा तो उनकी तलाश शुरू की गई. यमुना में नहाने के लिए गए अन्य लड़कों से भी परिजनों ने पूछताछ की. उन्होंने बताया कि वह उन्हें यमुना में छोड़कर आ गए थे. इसके बाद परिजन चारों लड़कों को तलाशते हुए सोनिया विहार पुश्ते ओर यमुना किनारे पहुंचे. यमुना किनारे उनके कपड़े और स्कूटी आदि सामान मिला, लेकिन किसी का भी पता नहीं चला. काफी तलाश करने के बाद थक हारकर परिजनों ने पुलिस को कॉल की.

यमुना में चार लड़कों के डूबने की सूचना मिलने के बाद बुराड़ी और सोनिया विहार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने रातभर चारों युवकों की तलाश शुरू की. इस दौरान कमल 17, इलियास 20 और वसीम 15 साल के शव बरामद कर लिए गए, जबकि चौथे लड़के समीर की तलाश जारी है. वसीम दसवीं का छात्र था, उसने हाल ही में दसवीं की परीक्षा दी है, जबकि जान गंवाने वाले दो अन्य युवक इलियास और कमल लेबर का काम करते थे.

WATCH LIVE TV

Trending news