Delhi Weather Update: भयंकर गर्मी ने लोगों का किया बुरा हाल, इन दिनों के लिए IMD ने दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1650311

Delhi Weather Update: भयंकर गर्मी ने लोगों का किया बुरा हाल, इन दिनों के लिए IMD ने दी चेतावनी

Delhi Weather Update News: दिल्ली-एनसीआर में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं मौसम विभाग ने 16, 17 और 18 अप्रैल के लिए अलर्ट जारी किया है.

 

Delhi Weather Update: भयंकर गर्मी ने लोगों का किया बुरा हाल, इन दिनों के लिए IMD ने दी चेतावनी

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में भयंकर गर्मी देखने को मिल रही है. वहीं आज तापमान 19 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. दिल्ली में हल्के बादल छाए रहेंगे. वहीं 14 अप्रैल को तापमान 18 से 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली में कल यानी बुधवार को तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं बुधवार की सुबह बादल छाए रहे, जिसकी वजह से कड़ी धूप नहीं पड़ी. इसके बावजूद गर्मी ने अपना कहर कम नहीं किया. वहीं दोपहर 1 बजे के आसपास कई इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी हुई. वहीं दिनभर तेज हवाएं धूल उड़ाती रहीं. वहीं कल न्यूनतम तापमान में 5-6 डिग्री का इजाफा हुआ, जिस कारण लोगों को रात में गर्मी का अहसास हुआ.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सेक्सटॉर्शन रैकेट का भंडाफोड़, वीडियो कॉल पर जिस्म की नुमाइश कर फंसा लेते थे बदमाश

पीतमपुरा में रहेगा सबसे अधिक तापमान
IMD के अनुसार आज यानी गुरुवार को नजफगढ़, जफरपुर, पीतमपुरा, सफदरगंज, नरेला और पालम में अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. बता दें कि नरेला में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है. सफदरगंज में भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहने की संभावना है. पालम में आज का तापमान 37 डिग्री रहने की उम्मीद है. वहीं पीतमपुरा में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी
वहीं मौसम विभाग के अनुसार 16, 17 और 18 अप्रैल को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं 14 अप्रैल को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं 15 अप्रैल को तापमान 19 से 39 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भीषण गर्मी को लेकर लोगों को चेतावनी दी है. 

स्कूलों के लिए सर्कुलर जारी
दिल्ली सरकार ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए शिक्षा निदेशालय को सर्कुलर जारी किए हैं. उसमें लिखा गया है कि दोपहर की शिफ्ट में एसेंबली पर रोक लगाई जाए. वहीं दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने गर्मी को देखते हुए कहा है कि सभी स्कूलों में पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए. साथ ही बच्चों को वाटर ब्रेक भी दिया जाए. वहीं बच्चों को आते जाते समय सीधी धूप से बचने के लिए उन्हें जानकारी दी जाए. वहीं किसी को धूप से जुड़ी बीमारी की शिकायत आती है तो तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराएं.