Delhi Weather: एनसीआर में अफात की बरसात, कई इलाकों में दर्ज की गई147 MM से ज्यादा बारिश, येलो अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2362608

Delhi Weather: एनसीआर में अफात की बरसात, कई इलाकों में दर्ज की गई147 MM से ज्यादा बारिश, येलो अलर्ट जारी

Delhi Rain: बुधवार के दिन सुबह के समय ज्यादातर इलाकों में तेज धूप निकली हुई थी. जिस कारण तापमान में भी इजाफा हुआ.  वहीं मौसम में नमी का स्तर बढ़ाने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा रहा था.

 

Delhi Weather: एनसीआर में अफात की बरसात, कई इलाकों में दर्ज की गई147 MM से ज्यादा बारिश, येलो अलर्ट जारी

Delhi Weather: दिल्ली में बीते दिन बुधवार की शाम की भारी बारिश हुई. जिस कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. तीन छात्रों की मौत में चर्चा में चल रहे राजेंद्र नगर की सड़के फिर से लबालब हो गई.  जिस कारण प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी उठाना पड़ा. दिल्ली में कई जगह जाम की स्थिति पैदा हो गई. 

दिन में धुप शाम को बारिश
दिल्ली में बुधवार के दिन सुबह के समय ज्यादातर इलाकों में तेज धूप निकली हुई थी. जिस कारण तापमान में भी इजाफा हुआ. वहीं मौसम में नमी का स्तर बढ़ाने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा रहा था.

ये भी पढ़ें: Delhi: बारिश का कहर, कहीं गिरी दीवार तो कहीं लगा जाम, जानें कहां हुई ज्यादा बारिश

कितना रहा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार कल तक मानसून रेखा अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की तरफ स्थित थी. लेकिन आज मानसून रेखा दक्षिण स्थिति से सामान्य स्थिति की ओर चली आई है. वहीं इसके अलावा मौसमी सिस्टम के चलते बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से बड़ी मात्रा में नहीं आ रही है. जिस कारण दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में भारी बारिश हुई.  बुधवार को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री दर्ज किया गया. दोनों तापमान ही सामान्य डिग्री से तीन डिग्री अधिक रहे.

दिल्ली में अगले दो दिन बारिश का अनुमान 
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले दो दिन के बीच दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. जिसके चलते येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. यह अलर्ट इस समय मौसम की आगामी से चेताता है. जिसका मतलब की मौजूदा स्थिति से लोगों को कोई खतरा नहीं है. लेकिन काफी भी मौसम की खराब स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. वहीं बारिश के चलते दिल्ली के तापमान में गिरावट आने की ज्यादा संभावना है.

जानें एनसीआर में कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश

दिल्ली में बीते बुधवार को तकरीबन 3 घंटे तक बारिश हुई. जिसके कारण दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार शाम को हुई बारिश का गुरुवार को डेटा जारी किया. जिसके अनुसार पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित सलवान स्टेशन के पास 147.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.  वहीं गौतम बुद्ध नगर नोएडा सेक्टर 62 में 147.5, हरियाणा के गुरुग्राम में 119.5 मिमी, नाजफगढ़ में 113 मिमी, दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास 104.5 और दिल्ली सफदरजंग के पास 105.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. 

 

 

 

 

 

 

 

Trending news