Delhi Train Delay: कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार थामी, आज फिर ये 26 ट्रेनें हुईं लेट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2039717

Delhi Train Delay: कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार थामी, आज फिर ये 26 ट्रेनें हुईं लेट

Delhi Train Delay: उत्तर भारत में कोहरे की मार ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. इस वजह से दिल्ली के लिए आज 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इससे यात्रियों का खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

 

Delhi Train Delay: कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार थामी, आज फिर ये 26 ट्रेनें हुईं लेट

Delhi Train News: अधिकांश इलाकों में शीतलहर और कोहरे के कारण सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है. इस वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी कर दी है, जिस वजह से ट्रेन अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं. मंगलवार सुबह रेलवे द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार आज 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इस वजह से यात्रियों का खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

ये भी पढ़ें: Delhi News: नए साल की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में नशे में धुत्त ड्राइवर, पुलिस ने 2,129 वाहन चालकों को पकड़ा

 

ठंड के प्रकोप से राहत उम्मीद कम
बता दें कि दिल्ली एनसीआर समेत नॉर्थ इंडिया के अधिकांश इलाकों में मंगलवार की सुबह भी घना कोहरा छाया रहा. भारत मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि सात जनवरीर 2023 तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में शीतलहर और कहरे का प्रकोप जारी रहेगा. अगर ऐसा हुआ तो यात्रियों को ट्रेन लेट का भी सामना करना पड़ेगा. 

भारतीय रेल प्रशासन ने लेट हुई ट्रेनों की सूची जारी की है. सूची के अनुसार ट्रेनें 1 घंटे से 8 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. बता दें कि घने कोहरे के साथ-साथ दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर कुछ दिनों से लगातार जारी है, जो विजिबिलिटी के साथ लोगों की सेहत के लिए नुकसानदेह है. 

26 ट्रेनें आज फिर कोहरे की वजह से हुईं लेट

1. 12259 चेन्नई-नई दिल्ली

2. 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्स

3. 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति

4. 15707 कटिहार-अमृतसरएक्स

5. 12414 जम्मूतवी-अजमेर एक्स

6. 15658 कामाख्या-दिल्ली एक्स

7. 14624 फिरोजपुर-सी

8. 12413 अजमेर-कटरा एक्स

9. 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्स

10. 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्स

11. 20171 भोपाल-निजामुद्दीन

12. 22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन

13. 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी

14. 12001 रानीकमलापति भोपाल-नई दिल्ली

15. 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो

16. 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस

17. 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्स

18. 12225 आजमगढ़- दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 

19. 12367 भागलपुर आनंद विहार एक्सप्रेस 

20. 12393 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली

21. 12559 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस

22. 12919 अम्बेडकरनगर-कटरा एक्स

23. 12615 चेन्नई-नई दिल्ली जीटी

24. 12621 चेन्नई-नई दिल्ली

25. 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली

26. 12155 रानीकमलापति-निजामुद्दीन

Trending news