Delhi News: दिल्ली में वाहन चलाने वाले सावधान! इन गाड़ियों के धड़ाधड़ कट रहे चालान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2288927

Delhi News: दिल्ली में वाहन चलाने वाले सावधान! इन गाड़ियों के धड़ाधड़ कट रहे चालान

Delhi News: दिल्ली यातायात पुलिस ने 1 जनवरी से 31 मई तक 16,859 वाहनों के चालान काटे हैं, जो गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाकर चल रहे थे. अगर आपकी गाड़ी में भी गलत नंबर प्लेट लगा है तो उसे आज ही सही करा लें. 

Delhi News: दिल्ली में वाहन चलाने वाले सावधान! इन गाड़ियों के धड़ाधड़ कट रहे चालान

Delhi News: अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. इन दिनों दिल्ली पुलिस पहचान छिपाने के लिए गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. यातायात पुलिस द्वारा हर दिन 100 से ज्यादा ऐसे वाहनों का चालान काटा जा रहा है, जो लोग गलत नंबर प्लेट लगाकर वाहन चला रहे हैं.  

इन वाहनों पर हो रही कार्रवाही
गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाना यानी की अस्पष्ट नंबर, अनुचित रूप से लिखा हुआ नंबर या यातायात पुलिस के मानकों के अनुरूप नंबर का नहीं होना. ऐसे सभी वाहनों पर इन दिनों ट्रैफिक पुलिस एक्शन लेती हुई नजर आ रही है. दरअसल, गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाना यातायात नियमों के उल्लंघन में आता है. 

ये भी पढ़ें- Delhi News: 13 साल के बच्चे ने दी थी टोरंटो जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, जानें कहां से आया आइडिया

5 महीने में 16 हजार से ज्यादा चालान
दिल्ली यातायात पुलिस ने 1 जनवरी से 31 मई तक 16,859 वाहनों के चालान काटे हैं, जो गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाकर चल रहे थे. वहीं अगर साल 2023 की बात करें तो 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक 4,363 वाहनों का चालान काटा गया था. इस साल का आंकड़ा 2023 की तुलना में 286 प्रतिशत ज्यादा है. 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 10 ऐसी जगहों को चिन्हित किया है, जहां पर सबसे ज्यादा गलत नंबर प्लेट लगाने के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों पर लगाम लगाने के लिए विशेष टीम भी तैनात की गई है. 

इन इलाकों में सामने आए सबसे ज्यादा मामले
1. मयूर विहार - 926
2. नंद नगरी - 917
3. खजूरीखास - 845
4. समयपुर बादली - 826
5. सिविल लाइंस - 804
6. भजनपुरा - 798
7. अशोक विहार - 736
8. गांधी नगर - 699
9. सदर बाजार - 579
10. नरेला - 565