ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, कांग्रेस के प्रदर्शन के बीच शहर के इन रास्तों पर लग सकता है जाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1289115

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, कांग्रेस के प्रदर्शन के बीच शहर के इन रास्तों पर लग सकता है जाम

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शहर में प्रदर्शन के बीच एडवाइजरी जारी की है, जिसमें शहर के सरदार पटेल मार्ग, शांति पथ, पंचशील मार्ग, तुगलक रोड, एपीजे अब्दुल कलाम रोड, पृथ्वी राज रोड, शाहजहां रोड, जाकिर हुसैन मार्ग, मौलाना आजाद रोड सहित कई मार्गों में जानें से बचने की सलाह दी गई है. 

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, कांग्रेस के प्रदर्शन के बीच शहर के इन रास्तों पर लग सकता है जाम

Delhi Traffic Police Alert: कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और GST की बढ़ी दरों के विरोध में आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है, जिसकी वजह से दिल्ली के कई रास्तों पर यातायात प्रभावित हो सकता है, प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को लेकर अलर्ट जारी किया है. शहर के कुछ रास्तों में बसों का आवागमन रोका गया है, तो वहीं कुछ रास्तों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है. 

Congress Protest: महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे में कांग्रेस करेगी पीएम आवास का घेराव, देशभर में होगा प्रदर्शन

ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी-

 

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार आज दिल्ली में धौला कुआं, रिज रोड, शंकर रोड, पंचकुइयां रोड, चेम्सफोर्ड रोड, मिंटो रोड, मथुरा रोड, डब्ल्यू-पॉइंट, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, अफ्रीका एवेन्यू, मोती बाग लाल बत्ती (शांति पथ) में बसों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. 

इन मार्गों पर भी आवाजाही में रहेगी रोक
विशेष यातायात व्यवस्था के कारण कमाल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग, राजाजी मार्ग, अकबर रोड, सफदरजंग रोड और रायसीना रोड पर प्रदर्शन की वजह से आवाजाही लगभग न के बराबर रहेगी. 

इन रास्तों पर लग सकता है जाम
प्रदर्शन की वजह से सरदार पटेल मार्ग, शांति पथ, पंचशील मार्ग, तुगलक रोड, एपीजे अब्दुल कलाम रोड, पृथ्वी राज रोड, शाहजहां रोड, जाकिर हुसैन मार्ग, मौलाना आजाद रोड, रफी मार्ग, जनपथ रोड, अशोका रोड, राजेंद्र प्रसाद रोड, मदर टेरेसा क्रीसेंट मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग और मथुरा रोड पर भयानक जाम लग सकता है. ट्रैफिक पुलिस ने आज इन मार्गों पर जाने वाले सभी लोगों से इस एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए कहीं भी जानें का प्लान करें. 

Trending news