Delhi Traffic Alert: 3 मार्च को फरीदाबाद में हाफ मैराथन (Half Marathon) का आयोजन होने जा रहा है. इसी के साथ दिल्ली के महरौली में 1 मार्च सत्संग कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है. इसी को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. पढ़ें...
Trending Photos
Delhi Traffic Alert: 3 मार्च को फरीदाबाद में हाफ मैराथन (Half Marathon) का आयोजन होने जा रहा है. मैराथन को लेकर फरीदाबाद इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां कर ली गई है. इसी को लेकर पुलिस ने रूट तय कर दिया है और यातायात को लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी है. यह मैराथन सूरजकुंड परिसर स्थित दिल्ली गेट से शुरू होगी. इसके बाद ये मैराथन एनएचपीसी कॉलोनी, मानव रचना इंस्टिट्यूट, श्री सिद्धदाता आश्रम, जिमखाना क्लब, सेक्टर-21 डी मार्केट होते हुए वापस सूरजकुंड की तरफ जाएगी. हाफ मैराथन की दौराने ये सभी रूट पूरी तरह से बंद रहने वाले हैं. रविवार सुबह 4 बजे से लेकर 11 बजे तक इस रास्ते पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. इसी के साथ जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
दिल्लीवाले रहे अलर्ट
हाफ मैराथन का आयोजन के दौरान पाली चौक से एमवीएन चौक की तरफ ट्रैफिक सुबह 11 बजे तक बंद रहने वाला है. इसी के साथ फरीदाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन पाली चौक, गुड़गांव मोड़, मस्जिद चौक, प्याली चौक, बाटा चौक से बदरपुर बॉर्डर के रास्ते जा सकेंगे. वहीं, दिल्ली से फरीदाबाद जाने वाले वाहन बदरपुर बॉर्डर से बाटा चौक-प्याली चौक, मस्जिद चौक-गुड़गांव मोड़ से पाली चौक होते हुए अपनी मंजिल की ओर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Delhi Weather: सुबह की शुरूआत बारिश के साथ, पानी को लेकर अलर्ट, जानें आज और कल कैसा रहेगा मौसम
प्रह्लादपुर बॉर्डर से सूरजकुंड गोलचक्कर की तरफ ट्रैफिक इस वक्त के दौरान बंद रहेगा. शूटिंग रेंज से आते समय सूरजकुंड रोड, अनंगपुर रोड, एमवीएन रोड पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा, जबकि अनखीर गोल चक्कर से लेबर चौक, अनखीर गांव, सेक्टर-21ए-डी, डिवाइडिंग रोड पर ट्रैफिक की आवाजाही बंद होगी. बड़खल चौक से अनखीर चौक की तरफ ट्रैफिक नहीं गुजर सकेगा.
दिल्ली में 3 दिन तक बंद रहेंगे ये मार्ग
अगर आप आज और कल कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह प्लान कैंसल कर दें. क्योंकि, दिल्ली के महरौली में 1 मार्च सत्संग कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में बड़ी तादात में लोगों की आने की आशंका है. इसी को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ये कार्यक्रम भाटी माइंस रोड पर राधा स्वामी सत्संग कॉम्प्लेक्स में होने आयोजित है. एडवाइजरी में कहा गया है कि शुक्रवार से रविवार (1-3 मार्च) तक चलने वाले इस कार्यक्रम में दिल्ली- NCR और पड़ोसी राज्यों के सभी हिस्सों से लगभग तीन लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.