Delhi Fire: अलीपुर इलाके के गोदाम में लगी आग में ढह गई तीन इमारतें
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2498788

Delhi Fire: अलीपुर इलाके के गोदाम में लगी आग में ढह गई तीन इमारतें

दिल्ली के अलीपुर इलाके में आग बुझाने के लिए अग्निशमन अभियान रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग की लपटों की तीव्रता के कारण आग पूरे इलाके में फैल गई.

Delhi Fire: अलीपुर इलाके के गोदाम में लगी आग में ढह गई तीन इमारतें

Delhi: दिल्ली के अलीपुर इलाके में आग बुझाने के लिए अग्निशमन अभियान रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग की लपटों की तीव्रता के कारण आग पूरे इलाके में फैल गई. शनिवार शाम को दिल्ली के अलीपुर इलाके में शिवम धर्म कांटा के पास एक गोदाम में आग लगने की सूचना मिली.

आग में ढह गई तीन इमारतें 
उन्होंने कहा कि गोदाम की तीन इमारतों में आग लगी थी और अब तक तीनों इमारतें ढह चुकी हैं. सिंह ने कहा कि हमें शाम करीब 4 बजे आग लगने की सूचना मिली. 35 दमकल गाड़ियां और अधिकारियों सहित करीब 200 दमकल कर्मी आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं. गोदाम की तीन इमारतें इस घटना में शामिल थीं और तीनों इमारतें ढह गईं. उन्होंने यह भी बताया कि गोदामों ने आग बुझाने के लिए कोई एहतियाती उपाय नहीं किए थे. हम 500 मीटर दूर से पानी ला रहे हैं क्योंकि गाड़ियां सड़कों पर नहीं जा सकतीं. यह इलाका 8000 वर्ग गज से भी ज्यादा है. उनके पास आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं है.

ये भी पढ़ें: अशोक विहार में स्थित अपार्टमेंट में लगी आग, फायर विभाग ने 25 मिनट में पाया काबू

दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में रविवार को एक फर्नीचर फैक्ट्री और गोदाम में आग लग गई , जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, पुलिस ने बताया. मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी अतुल राय और बिहार के गया निवासी नंद किशोर दुबे के रूप में हुई है. राय उसी परिसर में मजदूर के रूप में काम करता था और वहीं सोता था, जबकि नंद किशोर रिक्शा चलाने का काम करता था.

 दिल्ली पुलिस के अनुसार , कीर्ति नगर इलाके के पुलिस थाने में सुबह करीब 4.30 बजे डब्ल्यूएचएस कीर्ति नगर में दो इमारतों की छतों पर आग लगने की सूचना मिली थी. अधिकारियों के अनुसार, आग बुझाने के लिए सात दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. परिसर की गहन जांच की गई और पाया गया कि छत का कमरा अंदर से बंद है. पुलिस ने बताया कि कमरे को जबरन खोला गया तो पाया गया कि दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को मौके पर बुलाया गया है. अधिक जानकारी का इंतजार है.