Delhi Crime News: दिल्ली उपायुक्त (डीसीपी) अभिषेक धानिया ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एक समूह ने पथराव किया और विवाद के दौरान मंदिर में भी घुस गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. अधिकारी ने कहा, दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं
Trending Photos
Delhi News: एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सोमवार शाम को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक मंदिर के पास पथराव की घटना होते दिखाई दे रही है. पुलिस ने कहा कि घटना 4 नवंबर को रात करीब 8.15 बजे हुई, जब बच्चों के दो समूह मंदिर परिसर के पास भिड़ गए.
VIDEO | CCTV visuals of alleged stone pelting at a temple in Delhi's #Jahangirpuri area. The incident took place on Monday evening.
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/naDKezFam4
— Press Trust of India (@PTI_News) November 5, 2024
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिषेक धानिया ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एक समूह ने पथराव किया और विवाद के दौरान मंदिर में भी घुस गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. अधिकारी ने कहा, दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं और अधिकारियों ने पहले ही घटना में शामिल लोगों की पहचान कर ली है. अभी खोजें 43 डीसीपी धनिया ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के इरादे से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत सूचना फैलाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Sirsa: मौजगढ़ मर्डर केस में 2 आरोपी गिरफ्तारी, बाप-बेटे पर घर में घुसकर की थी फायरिंग
उन्होंने कहा कि साइबर टीम ने झूठी खबरें फैलाने वाले कई सोशल मीडिया हैंडल का पता लगाया है और उन खातों के पीछे के व्यक्तियों की पहचान करने की प्रक्रिया में है. धनिया ने कहा कि फर्जी खबरें फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल यह विवाद दो बच्चों के गुटों के बीच लड़ाई हुई, जिसके बाद एक गुट मंदिर के अंदर तो दूसरा मंदिर के बाहर से पथराव कर रहा था. लड़ाई क्यों हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है.