Shraddha Murder Case: आफताब को हमलावरों से बचाने पर पुलिसकर्मियों को 10-10 हजार रुपये का इनाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1463826

Shraddha Murder Case: आफताब को हमलावरों से बचाने पर पुलिसकर्मियों को 10-10 हजार रुपये का इनाम

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पर तलवार से हमला करने वाले से बचने और दो हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिसकर्मियों को इनाम दिया गया है. पुलिस कमिश्नर ने आफताब पर हमले के दौरान किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने की खुशी जाहिर की है.

 

Shraddha Murder Case: आफताब को हमलावरों से बचाने पर पुलिसकर्मियों को 10-10 हजार रुपये का इनाम
नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को बचाने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम दिया गया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने तारीफ करते हुए पुलिसकर्मीयों को 10-10 हजार रुपये का इनाम स्वरुप दिए हैं. पुलिस कमिश्नर ने आफताब पर हमले के दौरान किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने की खुशी जाहिर की है.
 
बता दें कि दिल्ली में श्रद्धा वॉकर मर्डर केस के आरोपी आफताब पर 28 नवंबर को तिहाड़ जेल जाते समय हमले की कोशिश की गई. इसके बाद जेल में भी उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जेल अधिकारियों ने आफताब को फॉरेंसिक लैब ले जाने के लिए रोडमैप तैयार किया था.कुछ लोग हाथ में तलवारें लेकर फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) के ऑफिस के बाहर पुलिस वन के नजदीक आ गए थे. दो हमलावरों को हिरासत में भी ले लिया गया था, जिन्होंने तलवारें लहराते हुए आफताब के 70 टुकड़े करने की धमकी दी. वहीं चार हमलावरों की तलाश अब भी जारी है. 
 
 
 
28 साल का आफताब श्रद्धा मर्डर केस में दोषी है.  उसने ये कबूला है कि 18 मई को 27 साल की उसने श्रद्धा का मर्डर किया था. दोनों लिव-इन में रहते थे और उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे. जिनको उसने अलग-अलग जगहों पर फैंका था. 
 
बता दें कि FSL के सहायक निदेशक संजीव गुप्ता का कहना है कि हफ्ते से जारी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट अब खत्म हो गया है और 1 दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट होगा. सोमवार यानी 28 नवंबर को आफताब पर हुए हमले के बाद उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लैब के बाहर BSF के जवानों की तैनाती की गई है. हमले के 2 आरोपियों को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी पर जेल भेज दिया गया है. वहीं बाकी के चार आरोपी धन सिंह उर्फ लीलू गुर्जर, आकाश, सोम्मे और पिंटू की तलाश जारी है.