Delhi News: दिल्ली नगर निगम ने शाहदरा की इन 8 संपत्तियों को किया सील, 1 करोड़ से अधिक का था बकाया
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2155508

Delhi News: दिल्ली नगर निगम ने शाहदरा की इन 8 संपत्तियों को किया सील, 1 करोड़ से अधिक का था बकाया

Delhi News: दिल्ली नगर निगम के शाहदरा की 8 संपत्तियों पर ताला लगा दिया है, जिन संपत्तियों को सील किया गया उन पर कुल बकाया एक करोड़ छत्तीस लाख रुपये है. विभाग के अधिकारी ने बताया कि  भविष्य में निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बड़े संपत्तिकर बकायादारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Delhi News: दिल्ली नगर निगम ने शाहदरा की इन 8 संपत्तियों को किया सील, 1 करोड़ से अधिक का था बकाया

Delhi News: दिल्ली नगर निगम के शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के कर निर्धारण एवं समाहरण विभाग ने 8 संपत्तियों को सील कर दिया है. इस कार्रवाई के अंतर्गत गांधी नगर एवं ललिता पार्क में 4-4 संपत्तियों को सील किया गया है, जिन संपत्तियों को सील किया गया उन पर कुल बकाया संपतिकर लगभग एक करोड़ छत्तीस लाख रुपये है. संपत्तिकर विभाग शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के संयुक्त कर निर्धारक एवं समाहर्ता ने बताया कि भविष्य में भी निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बड़े संपत्तिकर बकायादारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने आगे कहा कि ऐसी कार्रवाई से बचने के लिए, संपत्ति करदाताओं को सलाह दी जाती है कि वे 31 मार्च, 2024 तक अपने बकाये संपत्ति कर का भुगतान करें. संयुक्त कर निर्धारक एवं समाहर्ता ने बताया कि इस सप्ताह शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में चिन्हित की गई लगभग 26 संपत्तियों पर अटैचमेंट की कार्यवाही की जायेगी. उन्होंने कहा कि असुविधा से बचने के लिए सभी संपत्ति धारक अपना संपत्ति कर का समय पर भुगतान करें.

(इनपुटः बलराम पांडे)