Bomb Threat: दिल्ली की एक स्कूल को Email द्वारा बम से उड़ाने की धमकी मिली है, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंच गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद घटना की सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई है. मौके पर पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंच गई है और स्कूल को खाली करा लिया गया है.
क्या है पूरा मामला
ANI से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिणी दिल्ली के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, ये धमकी Email द्वारा दी गई है. धमकी की सूचना मिलते ही मौके पर दिल्ली पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंच गई है और स्कूल की छानबीन शुरू कर दी है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल को खाली करा लिया गया है.
Delhi | An email has been received regarding a bomb in Indian Public School, South district. A bomb Disposal Squad has been sent there. It is being verified and checked: Delhi Police
— ANI (@ANI) November 28, 2022
इसके पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
-इसके पहले 13 सितंबर को दिल्ली से लगे गुरुग्राम के एक फाइव स्टार होटल में बम की सूचना मिली थी. हालांकि बाद में ये बात महज अफवाह निकली. एक दिमागी रूप से परेशान व्यक्ति से फोन किया गया था.
-14 अक्टूबर को भी मास्को से दिल्ली आ रहे विमान में बम रखे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया. विमान की जांच के बाद ये बात भी अफवाह निकली.