Delhi News: क्या लालू फूफा हैं, चप्पल चाटने वाले, रफूगर... पवन खेड़ा पर बुरी तरह भड़के रमेश बिधूड़ी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2589691

Delhi News: क्या लालू फूफा हैं, चप्पल चाटने वाले, रफूगर... पवन खेड़ा पर बुरी तरह भड़के रमेश बिधूड़ी

Ramesh Bidhuri News: प्रियंका गांधी पर कमेंट करने के बाद बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा कि अगर हेमा मालिनी पर कांग्रेस अपनी गलती सुधारेगी तो वे भी वैसा ही करेंगे. मतलब साफ है कि गलत को गलत से सही करने की सियासत इस चुनावी माहौल में चलती रहेगी.

Delhi News: क्या लालू फूफा हैं, चप्पल चाटने वाले, रफूगर... पवन खेड़ा पर बुरी तरह भड़के रमेश बिधूड़ी

Ramesh Bidhuri Controversial Statement: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कालकाजी से सीएम आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को उतारा है. बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के एक वीडियो के बाद सियासी हलकों में घमासान छिड़ा हुआ है. इस वीडियो में बिधूड़ी कहते दिख रहे हैं कि वह कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बनवाएंगे. 

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रविवार को सोशल मीडिया पर रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो शेयर किया. पवन खेड़ा ने बीजेपी से सवाल किया कि क्या यही संघ के संस्कार हैं? यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसके बाद बिधूड़ी को सफाई भी देनी पड़ी है.  

पवन खेड़ा ने इस पर आपत्ति जताते हुए लिखा कि यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, बल्कि यह इसके मालिकों की असलियत भी उजागर करती है. इस प्रकार के बयानों से चुनावी माहौल और भी गरमाने की संभावना है.  

ये भी पढ़ें: Delhi News: 'आतिशी ने तो बाप बदल लिया है', रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका के बाद आतिशी को लेकर दिया विवादित बयान

विवाद बढ़ता देख रमेश बिधूड़ी ने अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने जो कहा उसकी तुलना उन्होंने पहले कही गई बातों से की. बिधूड़ी ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस अपनी गलती सुधारेगी, तो वे भी वैसा ही करेंगे. यह बयान यह दर्शाता है कि चुनावी राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहेगा. रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू यादव जब कांग्रेस सरकार में मंत्री थे, तब उन्होंने हेमा मालिनी के बारे में जो कहा था उसके लिए पहले मांफी मांगें. उन्होंने कहा कि क्या हेमा मालिनी महिला नहीं है? जब दो लोग गलती करते हैं तो दोनों को सुधारना चाहिए. अगर कांग्रेस अपनी गलती सुधारेगी तो हम भी वैसा ही करेंगे. 

पवन खेड़ा के रमेश बिधूड़ी की वीडियो शेयर करने पर बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है, इसलिए चुनाव में ऐसा मुद्दा चाहिए था, जिसके बल पर वे वोट मांग सकें . इसलिए मुझ पर आरोप लगाए गए हैं. एक मीडिया चैनल से बात करते हुए रमेश बिधूड़ी ने पवन खेड़ा से सवाल किया-  लालू यादव ने जब हेमा मालिनी को बोला था तो ये कांग्रेसी कहां थे. लालू इनके फूफाजी हैं. उन्होंने कहा कि पवन खेड़ा शीला दीक्षित के रफूगर थे. उन्होंने कांग्रेस नेता पार्ट दलाली खाने का आरोप लगाया. ये रफूगर और चप्पल चाटकर आगे बढ़ने वाले लोग हैं. इनकी क्या हैसियत है?